पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (8 से 12 जुलाई): हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन लॉन्च, महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत में कटौती, टाटा कर्व का टीजर जारी, मारुति स्विफ्ट क्रैश टेस्ट में पास, और बहुत कुछ
संशोधित: जुलाई 15, 2024 02:10 pm | सोनू | हुंडई एक्सटर
- 155 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह तीन इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हुई जिनमें से दो मर्सिडीज-बेंज ने उतारी थी
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन लॉन्च
हुंडई एक्सटर लॉन्च से ही एक पॉपुलर कार रही है और पहली एनिवर्सरी के मौके पर हुंडई ने इस माइक्रो एसयूवी का नाइट एडिशन लॉन्च किया है। इसे रेड इनसर्ट के साथ ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स, और दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 की कीमत में कटौती
जल्द ही महिंद्रा एक्सयूवी700 को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं और इस मौके पर कंपनी ने इसके एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। हालांकि यह प्राइस केवल कुछ समय के लिए ही मान्य रहेगी।
मारुति स्विफ्ट यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में पास
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट का यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट किया गया है जिसमें इसे 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
टाटा कर्व ईवी का टीजर जारी
टाटा कर्व ईवी जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है और कंपनी ने इस अपकमिंग कूपे-एसयूवी कार के ऑफिशियल टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं। टीजर से पता चला है कि कर्व ईवी में कनेक्टेड डीआरएल सेटअप और फ्लश डोर हैंडल्स मिलेंगे। वहीं इसका केबिन सिंपल होगा और इसमें नेक्सन वाले कुछ फीचर दिए जाएंगे।
बीवाईडी एटो 3 के अफोर्डेबल वेरिएंट्स लॉन्च
बीवाईडी ने एटो 3 के दो नए बेस मॉडल लॉन्च किए हैं, जिससे इसकी शुरुआती प्राइस पहले से 9 लाख रुपये तक कम हो गई है।
मर्सिडीज-बेंज न्यू और अपकमिंग लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ईक्यूए को लॉन्च किया है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है। इसके अलावा कंपनी ने ईक्यूबी को भी अपडेट किया है जो अब 5-सीटर कॉन्फिगरेशन ऑप्शन में उपलब्ध है और ईक्यूजी की बुकिंग भी शुरू की है। मर्सिडीज इंडिया ने 2024 के आखिर तक चार नई कार लॉन्च करने की भी घोषणा की है।
फेसलिफ्ट टाटा पंच टेस्टिंग के दौरान नजर आई
टाटा पंच को 2021 में लॉन्च किया गया था और अभी तक इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। हालांकि जल्द ही कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट मॉडल से 2025 पंच के केबिन की झलक सामने आई है।
महिंद्रा थार 5-डोर टेस्टिंग के दौरान नजर आई
5-डोर महिंद्रा थार को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके तीन कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है।
निसान एक्स-ट्रेल के इंटीरियर का टीजर जारी
निसान एक्स-ट्रेल भारत में करीब एक दशक बाद फिर से वापसी करने जा रही है और इस बार इसका चौथा जनरेशन अवतार पेश किया जाएगा। हाल ही में जारी हुए टीजर से इस एसयूवी कार के केबिन की झलक सामने आई है।
शाओमी एसयू7 शोकेस
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने एक इलेक्ट्रिक सेडान तैयार की है जिसे पहली बार भारत में शोकेस किया गया है। शाओमी एसयू7 को भारत में लॉन्च करने की संभावनाएं है।
एमजी क्लाउड ईवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई
एमजी की फिलहाल भारत में दो इलेक्ट्रिक कारः कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी बिक्री के लिए उपलब्ध है, और इन दोनों की प्राइस में काफी बड़ा अंतर है। हालांकि हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी क्लाउड ईवी के लॉन्च के बाद यह प्राइस गैप कम हो सकता है।