• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 70.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 08, 2024 05:10 pm । सोनूमर्सिडीज ईक्यूबी 2022-2024

  • 427 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी फेसलिफ्ट दो वेरिएंट्सः ईक्यूबी 350 4मैटिक एएमजी लाइन (5 सीटर) और ईक्यूबी 250प्लस (7 सीटर) में उपलब्ध है

  • नए ईक्यूबी 250 प्लस वेरिएंट में बड़ा 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 535 किलोमीटर है।

  • अपडेटेड ईक्यूबी 350 4मैटिक (5 सीटर) में पहले की तरह 66.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। 

  • ईक्यूबी 5 सीटर वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

  • इसमें 710 वॉट 12-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • ईक्यूबी में अब ज्यादा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर मिलते हैं।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी भारत के कार बाजार में दिसंबर 2022 से उपलब्ध है और अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा है। इसी के साथ अब मर्सिडीज ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी 5-सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में एएमजी लाइन डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। ईक्यूबी 7-सीटर वेरिएंट में बड़ा बैटरी पैक दिया दिया गया है जिसकी रेंज भी थोड़ी ज्यादा है। यहां देखिए 2024 मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

प्राइस

ईक्यूबी 250+ 7-सीटर

70.90 लाख रुपये

ईक्यूबी 350 4मैटिक एएमजी लाइन 5-सीटर

77.50 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

ईक्यूबी के 5-सीटर एएमजी लाइन वेरिएंट की कीमत 7-सीटर वेरिएंट से 6.6 लाख रुपये ज्यादा है।

ईक्यूबी 5-सीटर वेरिएंट में क्या मिलेगा नया?

ईक्यूबी 350 4मैटिक 5-सीटर एएमजी लाइन वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर हाइलाइट्स में स्टार पेटर्न के साथ क्लोज्ड-ऑफ ब्लैक फ्रंट ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। साइड में नए 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। ईक्यूबी 350 में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्ट्स सीटें दी गई है।

फीचर अपडेट

2024 ईक्यूबी में दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी इंफोटेनमेंट), लेटेस्ट एमबीयूएक्स जनरेशन 2 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दी गई है। अपडेट फीचर में 710 वॉट 12-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, और हेड्स-अप डिस्प्ले भी शामिल है। ईक्यूबी 350 में ज्यादा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत डिस्ट्रॉनिक एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट और एक्टिव लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 66 लाख रुपये से शुरू

बैटरी पैक और रेंज

2024 ईक्यूबी दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

ईक्यूबी 250+

ईक्यूबी 350 4मैटिक

बैटरी पैक

70.5 केडब्ल्यूएच

66.5 केडब्ल्यूएच

पावर

190 पीएस

292 पीएस

टॉर्क

385 एनएम

520 एनएम

रेंज (डब्ल्यूएलटीपी)

535 किलोमीटर

447 किलोमीटर

ड्राइव टाइप

टू-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

ईक्यूबी 7 सीटर में बड़ा 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 5 सीटर वेरिएंट से 88 किलोमीटर ज्यादा बताई गई है।

कंपेरिजन

2024 मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी को वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, वोल्वो सी40 रिचार्ज, और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 से प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ईक्यूबी 2022-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience