• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 66 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 08, 2024 02:58 pm । सोनूमर्सिडीज ईक्यूए

  • 201 Views
  • Write a कमेंट

इसमें 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी रेंज 560 किलोमीटर है

  • ईक्यूए भारत में मर्सिडीज-बेंज की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसे ईक्यूबी के नीचे पोजिशन किया गया है।

  • इसमें जीएलए से अलग डिजाइन की हेडलाइट, टेललाइट और बंपर दिया गया है।

  • केबिन में कॉपर इनसर्ट के साथ नई ड्यूल-टोन थीम दी गई है।

  • ईक्यूए में फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर (190 पीएस/ 385 एनएम) फिट की गई है।

  • भारत में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 66 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट ईक्यूए 250 प्लस में उपलब्ध है, और यह भारत में मर्सिडीज की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। यहां देखिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की प्राइस लिस्टः

मॉडल

प्राइस (इंट्रोडक्ट्री)

मर्सिडीज-बंज ईक्यूए 250+

66 लाख रुपये

कीमत-एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

एक्सटीरियर

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए का डिजाइन थीम मर्सिडीज की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों जैसा है। इसमें ग्रिल के ऊपर एलईडी लाइट बार के साथ नई स्मोक्ड हेडलाइट, और कनेक्टेड टेल लाइट दी गई है। इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें ग्रिल की जगह पर एक क्लोज्ड ऑफ पेनल दिया गया है, जिस पर कई थ्री-पॉइंट सिल्वर स्टार दिए गए हैं। इसका बंपर थोड़ा अलग है, और बैटरी पैक को ठंडा रखने के लिए इसमें फंक्शनल एयर वेंट भी दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

मर्सिडीज जीएलए एसयूवी के कंपेरिजन में ईक्यूए का साइज कुछ इस प्रकार हैः

 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए

मर्सिडीज-बेंज जीएलए

लंबाई

4,465 मिलीमीटर

4,412 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,834 मिलीमीटर

1,834 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,624 मिलीमीटर

1,616 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,729 मिलीमीटर

2,729 मिलीमीटर

बूट स्पेस

340 लीटर

427 लीटर

ईक्यूए 6 मोनोटोन कलरः पोलर व्हाइट, नाइट ब्लैक, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, पेटागोनिया रेड मैटेलिक, और माउंटेन ग्रे मेंगो में उपलब्ध है।

केबिन

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए में जीएलए जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें डैशबोर्ड पर इल्लुमिनेटेड स्टार, कॉपर फिनिश इल्लुमिनटेड एसी वेंट्स, और नया रोज गोल्ड व टाइटेनियम ग्रे पर्ल थीम इंटीरियर शामिल है। इसकी सीटों पर सस्टेनेबल पेट मैटेरियल अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी पीछे वाली सीट भी जीएलए से अलग है और इसमें मिडिल सीट पर आर्मरेस्ट इंटीग्रेट किया गया है। इसकी पीछे वाली सीट को 40ः20ः40 रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है।

फीचर और सेफ्टी

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए में सिंगल ग्लास पेन में इंटीग्रेटेड ड्यूल 10-इंच डिस्प्ले (एक फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम) दी गई है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें टच ऑपरेटेड कंट्रोल्स के साथ ड्यूल बार स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और 12-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, पार्क असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज

ईक्यूए 250प्लस में 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो फ्रंट एक्सल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करता है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए 250+

बैटरी पैक

70.5 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

190 पीएस

टॉर्क

385 एनएम

रेंज

560 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी)

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 8.6 सेकंड लगते हैं। 11 किलोवॉट एसी चार्जिंग से इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 7 घंटे 15 मिनट लगते हैं, वहीं 100 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

कंपेरिजन

भारत में मर्सिडीज की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत 66 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, वोल्वो सी40 रिचार्ज, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, और किआ ईवी6 से रहेगा।

was this article helpful ?

मर्सिडीज ईक्यूए पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience