• English
  • Login / Register

2024 निसान एक्स-ट्रेल के केबिन का टीजर हुआ जारी, बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलना हुई कंफर्म

प्रकाशित: जुलाई 12, 2024 12:51 pm । सोनूनिसान एक्स-ट्रेल

  • 432 Views
  • Write a कमेंट

नए टीजर में निसान एसयूवी के ऑल-ब्लैक केबिन थीम की झलक दिखी है और यह भी कंफर्म हुआ है कि भारत में इसे 3-रो लेआउट में पेश किया जाएगा

2024 Nissan X-Trail Interior Teased

  • निसान एक्स-ट्रेल नाम की करीब एक दशक बाद फिर से वापसी हो रही है।

  • इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट स्स्टिम, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप दिया जा सकता है।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह टू-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

  • 2024 एक्स-ट्रेल एसयूवी की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इस कार के टीजर जारी करने शुरू दिए हैं। नए टीजर में कंपनी ने इस एसयूवी कार के केबिन की झलक दिखाई है जिससे एक्स-ट्रेल के कुछ प्रीमियम फीचर की जानकारी सामने आई है। खास बात यह है कि एक्स-ट्रेल नाम की करीब एक दशक बाद फिर से वापसी होने जा रही है।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

क्या आया नजर?

2024 Nissan X-Trail Infotainment

टीजर में इसके फ्लोटिंग टाइप इंफाटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को हाइलाइट किया गया है, इन दोनों का साइज 12.3 इंच हो सकता है। इसके अलावा हमें यह भी पता चला है कि इस एसयूवी में टू-टोन सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी जा सकती है।

2024 Nissan X-Trail Centre Console
2024 Nissan X-Trail Sunroof

टीजर से यह भी पता चला है कि अपकमिंग निसान एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। हमें इसके सेंटर कंसोल, स्टोरेज के साथ स्प्लिट-टाइप ओपनिंग आर्मरेस्ट, ड्राइव मोड बटन, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कप होल्डर, वायरलेस फोन चार्जर, और गियर लीवर (शायद 8-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक) की भी झलक दिखी है। टीजर के अनुसार भारत में नई निसान एक्स-ट्रेल को 3-रो लेआउट में पेश किया जाएगा।

फीचर और सेफ्टी

ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इसमें 10-स्पीकर प्रीमियम बास म्यूजिक सिस्टम, 3-जोन क्लइमेट कंट्रोल, और मेमोरी फंक्शन के साथ हीटेड व पावर्ड फ्रंट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर मिल सकते हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और फ्रंट कोलिशन वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

इंजन

Nissan X-Trail Exterior Image

निसान ने अभी तक भारत आने वाली 2024 एक्स-ट्रल के पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि यह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से उपलब्ध है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

पावरट्रेन

ई-पावर (हाइब्रिड)

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

ड्राइवट्रेन

टू-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

टू-व्हील-ड्राइव

पावर

204 पीएस

213 पीएस

163 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

525 एनएम

300 एनएम

टॉप स्पीड

170 किलोमीटर प्रति घंटे

180 किलोमीटर प्रति घंटे

200 किलोमीटर प्रति घंटे

0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

8 सेकंड

7 सेकंड

9.6 सेकंड

यह भी पढ़ें: जुलाई 2024 में लॉन्च होने जा रही नई कारों की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में निसान एसयूवी में टू-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिलती है।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी को भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और जीप मेरिडियन से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

Related न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience