• English
  • Login / Register

बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए वेरिएंट्स लॉन्च, कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 10, 2024 03:13 pm । सोनूबीवाईडी एटो 3

  • 410 Views
  • Write a कमेंट

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी नए डायनामिक वेरिएंट के चलते पहले से 9 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है

BYD Atto 3 New Variants Launched

  • अब एटो 3 तीन वेरिएंट्सः डायनामिक, प्रीमियम, और सुपीरियर में उपलब्ध है।

  • डायनामिक वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट और अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट का अभाव है।

  • बेस मॉडल में छोटा 49.92 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 468 किलोमीटर बताई गई है।

  • अन्य दो वेरिएंट्स में 60.48 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिनकी फुल चार्ज में रेंज 521 किलोमीटर है।

  • बेस वेरिएंट 70 किलोवॉट डीसी चार्जिंग जबकि अन्य वेरिएंट्स 80 किलोवॉट डीसी चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

बीवाईडी इंडिया ने बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए बेस वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिससे यह पहले से काफी सस्ती हो गई है। यह इलेक्ट्रिक कार अब तीन वेरिएंट्सः डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध है। एटो 3 की कीमत अब 24.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो पहले से 9 लाख रुपये तक कम है। इसी के साथ कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को नए कॉसमॉस ब्लैक कलर में भी पेश किया है।

प्राइस

बीवाईडी एटो 3 की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट इस प्रकार हैः

वेरिएंट

प्राइस

डायनामिक

24.99 लाख रुपये

प्रीमियम

29.85 लाख रुपये

सुपीरियर

33.99 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम इंट्रोडक्ट्री है।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

बेस मॉडल डायनामिक में छोटा 49.92 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जबकि अन्य वेरिएंट में 60.48 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

स्पेसिफिकेशन

डायनामिक (नया)

प्रीमियम (नया)

सुपीरियर

बैटरी पैक

49.92 केडब्ल्यूएच

60.48 केडब्ल्यूएच

60.48 केडब्ल्यूएच

पावर

204 पीएस

204 पीएस

204 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

310 एनएम

310 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

468 किलोमीटर

521 किलोमीटर

521 किलोमीटर

BYD Atto 3 Charging Port

एटो 3 इलेक्ट्रिक कार में बीवाईडी की ब्लेड बैटरी दी गई है जिसे डीसी चार्जर से महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। बेस वेरिएंट 70 किलोवॉट डीसी चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करता है, जबकि अन्य वेरिएंट्स 80 किलोवॉट चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करते हैं।

फीचर और सेफ्टी

BYD Atto 3 Interior

बीवाईडी एटो 3 की फीचर लिस्ट में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट, और 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल है। इसके नए लोअर वेरिएंट डायनामिक में पावर्ड टेलगेट, अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर का अभाव है। इसमें केवल 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। वहीं मिड वेरिएंट प्रीमियम में अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट का अभाव है। इसमें केवल 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

कंपेरिजन

BYD Atto 3

बीवाईडी एटो 3 का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। जल्द ही इसकी टक्कर में टाटा कर्व ईवी, मारुति सुजुकी ईवीएक्स, और हुंडई क्रेटा ईवी को भी पेश किया जाएगा।

यह भी देखेंः बीवायडी एटो 3 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीवाईडी एटो 3 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
srikanth
Jul 12, 2024, 12:35:48 PM

Prices announced for 3 varients may attract more higher middle income citizens in India

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on बीवाईडी एटो 3

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience