• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: जुलाई 09, 2024 12:35 pm । सोनूमर्सिडीज ईक्यूजी

  • 558 Views
  • Write a कमेंट

इलेक्ट्रिक जी-वैगन में चार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है

Mercedes Benz EQG Bookings Open

  • मर्सिडीज-बेंज ने जी-क्लास एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है।

  • इसमें कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।

  • इसमें 116 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा और इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी रेंज 473 किलोमीटर होगी।

  • इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

मर्सिडीज-बेंज इस साल के आखिर तक अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईक्यूजी को लॉन्च करेगी और अब कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी जी-क्लास एसयूवी का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अप्रैल 2024 में पर्दा उठा था। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर

इलेक्ट्रिक जी-वैगन कॉन्सेप्ट को भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था और शुरुआत में इसे ईक्यूजी नाम दिया गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने इसे ईक्यू टेक्नोलॉजी के साथ जी 580 नाम दिया।

Mercedes-Benz EQG (G 580)
Mercedes-Benz EQG (G 580) 20-inch black alloy wheels

जी-वैगन इलेक्ट्रिक में आईकॉनिक बॉक्सी शेप को बरकरार रखा गया है, और इसमें रेगुलर मॉडल की तरह सर्कुलर डीआरएल, और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए गए हैं जिनमें चारों ओर इल्लुमिनेशन के साथ क्लोज्ड-ऑफ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, और नए बंपर शामिल है। राइडिंग के लिए इसमें 20-इंच अलॉय व्हील, और चार्जर स्टोर करने के लिए नया टलगेट माउंटेड कंपार्टमेंट दिया गया है।

केबिन और फीचर

Mercedes-Benz EQG (G 580) cabin

ईवी वर्जन के केबिन में मॉडर्न और जानी पहचानी थीम का कॉम्बिनेशन नजर आएगा। इसमें ब्लैक थीम केबिन के साथ मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग मिलेगा, जिस पर टच हेप्टिक कंट्रोल्स और एसी वेंट्स के लिए स्पोर्ट्स स्कवायर-ऑफ हाउसिंग मिलेगी। फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वॉइस असिस्टेंट, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और ट्रैफिक साइन असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा, जिसके तहत लैन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), और ड्राइवर अटेंटिवनेश अलर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज

Mercedes-Benz EQG (G 580) rear

इलेक्ट्रिक जी-वैगन के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगेः

स्पेसिफिकेशन

मर्सिडीज-बेंज जी 580

बैटरी पैक

116 केडब्ल्यूएच

डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज

473 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर

4 (प्रत्येक व्हील पर एक)

पावर (संयुक्त)

587 पीएस

टॉर्क (संयुक्त)

1164 एनएम

ड्राइवट्रेन

4-व्हील-ड्राइव

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 66 लाख रुपये से शुरू

इसमें कई ड्राइव मोडः कंफर्ट, स्पोर्ट, और इंडिविजुअल और दो ऑफ-रोड मोडः ट्रेल और रॉक मिलेंगे। यह 200 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे इसकी बैटरी करीब 32 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। इसके बड़े बैटरी पैक को 11 किलोवॉट एसी चार्जर से रातभर में पूरा चार्ज किया जा सकेगा।

प्राइस और कंपेरिजन

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास और लैंड रोवर डिफेंडर से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ईक्यूजी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience