• English
  • Login / Register

टाटा कर्व ईवी का नया टीजर हुआ जारी, नए फीचर की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: जुलाई 10, 2024 07:44 pm । सोनूटाटा कर्व ईवी

  • 462 Views
  • Write a कमेंट

नए टीजर से कंफर्म हुआ है कि कर्व में नेक्सन वाले कुछ फीचर मिलेंगे जिनमें ड्राइवर डिस्प्ले, पेडल शिफ्टर और रोटरी ड्राइव मोड सिलेक्टर शामिल होंगे

  • टाटा कर्व भारत की पहली मास-मार्केट एसयूवी-कूपे हो सकती है।

  • नए टीजर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पेडल शिफ्टर और रोटरी ड्राइव मोड सिलेक्टर की झलक दिखी है।

  • इसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में पेश किया जाएगा।

  • टाटा कर्व की कीमत 10.50 लाख रुपये, जबकि कर्व ईवी की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

  • कर्व ईवी को आईसीई पावर्ड कर्व से पहले लॉन्च किया जाएगा।

टाटा कर्व के ईवी और आईसीई दोनों वर्जन को जल्द लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इन अपकमिंग कार के कई टीजर भी जारी कर चुकी है। अब कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें दो एसयूवी को पहाड़ी इलाकों में टेस्ट करते दिखा गया है।

क्या आया नजर?

टीजर में इसके फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की झलक दिखी है, जो शायद टाटा नेक्सन ईवी की तरह 10.25-इंच यूनिट हो सकती है। हमें ड्राइवर डिस्प्ले पर लैन कीप असिस्ट फीचर भी नजर आया है, जिससे कंफर्म हो रहा है कि कर्व ईवी में कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएस) फीचर दिए जाएंगे जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फंक्शन शामिल हो सकते हैं।

Tata Curvv driver's display spied

इसके अलावा पेडल शिफ्टर भी नजर आया है, जो कर्व ईवी में एनर्जी बढ़ाने में मदद करेगा। यह फीचर नेक्सन ईवी में भी दिया गया है। इसके अलावा टीजर में ड्राइव मोड सिलेक्टर भी नजर आया है। रोटरी यूनिट का नजदीक से व्यू मिला है जिससे पता चला है कि कर्व ईवी में तीन ड्राइविंग मोडः ईको, सिटी और सपोर्ट मिलेंगे।

Tata Curvv paddle shifter
Tata Curvv drive mode selector

संभावित फीचर

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

Tata Curvv cabin

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कर्व में छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसके टॉप मॉडल में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जा सकते हैं।

संभावित पावरट्रेन

कर्व ईवी और कर्व के पावरट्रेन की ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि हमारा मानना है कि ईवी वर्जन में दो बैटरी पैक की चॉइस मिल सकती है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 500 किलोमीटर होगी। यह टाटा के एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी।

कर्व आईसीई वर्जन की बात करें तो इसमें दो इंजनः नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल (125 पीएस/ 225 एनएम), और नेक्सन वाला 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस / 260 एनएम) का विकल्प मिल सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) की चॉइस मिल सकती है।

Tata Curvv EV Launch Timeline Confirmed

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व ईवी को जल्द लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवीमारुति सुजुकी ईवीएक्स से रहेगा।

टाटा कर्व आईसीई को ईवी वर्जन के बाद लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला अपकमिंग सिट्रोएन बेसाल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, और स्कोडा कुशाक से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
srikanth
Jul 11, 2024, 12:36:47 PM

Electric ventilated seats if added will enhance Tata curvy sales and make it highly demanded SUV

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience