• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 और एएक्स7 एल की प्राइस में हुई 2.20 लाख रुपये तक की कटौती

प्रकाशित: जुलाई 10, 2024 12:30 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 241 Views
  • Write a कमेंट

एक्सयूवी700 की तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर कीमत में कटौती की गई है जो 10 नवंबर 2024 तक मान्य है

  • टॉप मॉडल एएक्स7 और एएक्स7 एल की प्राइस 2.20 लाख रुपये तक कम हुई है।

  • पेट्रोल इंजन वाले एएक्स7 की कीमत 19.49 लाख रुपये से 21.19 लाख रुपये, जबकि एएक्स7 एल की प्राइस 23.49 लाख रुपये से 23.69 लाख रुपये के बीच है।

  • डीजल पावर्ड एएक्स7 की प्राइस 19.99 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये, जबकि एएक्स7 एल की कीमत 22.49 लाख रुपये से 24.99 लाख रुपये के बीच है।

  • महिंद्रा एक्सयूवी700 में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के टॉप मॉडल एएक्स7 और एएक्स7 एल की प्राइस में 2.20 लाख रुपये तक की कटौती हुई है। कंपनी ने एक्सयूवी700 की तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर इसके पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स की प्राइस कम की है। कीमत में कटौती केवल 10 नवंबर 2024 तक मान्य रहेगी। यहां देखिए इन दोनों वेरिएंट्स की नई प्राइस लिस्टः

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन

वेरिएंट

सीटिंग कॉन्फिगरेशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एटी

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

एएक्स7

6-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव*

21.54 लाख रुपये

19.69 लाख रुपये

1.85 लाख रुपये

23.24 लाख रुपये

21.19 लाख रुपये

2.05 लाख रुपये

7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

21.39 लाख रुपये

19.49 लाख रुपये

1.90 लाख रुपये

22.99 लाख रुपये

20.99 लाख रुपये

2 लाख रुपये

एएक्स7 एल

6-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

  •  

  •  

-

25.54 लाख रुपये

23.69 लाख रुपये

1.85 लाख रुपये

7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

  •  

  •  

-

25.39 लाख रुपये

23.49 लाख रुपये

1.90 लाख रुपये

  • 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

  • पेट्रोल पावर्ड एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट में केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।

  • एएक्स7 पेट्रोल की कीमत 19.49 लाख रुपये से 21.19 लाख रुपये के बीच है।

  • एएक्स7 एल पेट्रोल की प्राइस 23.49 लाख रुपये से 23.69 लाख रुपये के बीच है।

Mahindra XUV700

2.2-लीटर डीजल इंजन

वेरिएंट

सीटिंग कॉन्फिगरेशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एटी

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

एएक्स7

6-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

22.14 लाख रुपये

20.19 लाख रुपये

1.94 लाख रुपये

23.94 लाख रुपये

21.79 लाख रुपये

2.15 लाख रुपये

7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

21.99 लाख रुपये

19.99 लाख रुपये

2 लाख रुपये

23.79 लाख रुपये

21.59 लाख रुपये

2.20 लाख रुपये

7-सीटर ऑल-व्हील-ड्राइव

  •  

  •  

  •  

24.99 लाख रुपये

22.80 लाख रुपये

2.19 लाख रुपये

एएक्स7 एल

6-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

24.24 लाख रुपये

22.69 लाख रुपये

1.55 लाख रुपये

25.99 लाख रुपये

24.19 लाख रुपये

1.80 लाख रुपये

7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

23.99 लाख रुपये

22.49 लाख रुपये

1.50 लाख रुपये

25.89 लाख रुपये

23.99 लाख रुपये

1.90 लाख रुपये

7-सीटर ऑल-व्हील-ड्राइव

  •  

  •  

  •  

26.99 लाख रुपये

24.99 लाख रुपये

2 लाख रुपये

  • 2.2-लीटर डीजल इंजन 185 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

  • डीजल पावर्ड एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप की चॉइस दी गई है।

  • एएक्स7 डीजल की प्राइस अब 19.99 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये के बीच है।

  • एएक्स7 एल डीजल की कीमत 22.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.99 लाख रुपये तक जाती है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 और एएक्स7 एल फीचर लिस्ट

यहां हमनें महिंद्रा एक्सयूवी700 टॉप मॉडल एएक्स7 और एएक्स7 एल में दिए फीचर की लिस्ट तैयार की हैः

वेरिएंट

फीचर

एएक्स7

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप्स

  • 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर

  • मेमोरी फंक्शन के साथ 6 तरह से इलेक्ट्रिक एउजस्ट होने वाली फ्रंट सीट

  • 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 6-स्पीकर

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर

  • ड्यूल-जोन एसी

  • पुश बटन स्टार्ट

  • लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • 6 एयरबैग

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रेन सेंसिंग वाइपर

एएक्स7 एल (एएक्स7 वेरिएंट वाले फीचर के अतिरिक्त)

  • 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • ओआरवीएम पर मेमोरी फंक्शन

  • हाइट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • की-लेस एंट्री

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

  •  

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सयूवी700 का मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, और टाटा सफारी से है। इसके 5 सीटर मॉडल का मुकाबला एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, और हुंडई क्रेटा से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience