किआ कैरेंस क्लाविस ईवी के डिजाइन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: जुलाई 02, 2025 04:29 pm । भानु
- Write a कमेंट
किअ कैरेंस क्लाविस ईवी 15 जुलाई के दिन भारत में लॉन्च होगी और उससे पहले कोरियन कारमेकर किआ ने एक टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें इसकी झलक देखने को मिली है।ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी अपने आईसीई वर्जन जैसी ही लग रही है जिसमें नए अलॉय व्हील्स और फ्रैश केबिन थीम दी गई है। तस्वीरों के जरिए कैरेंस क्लाविस ईवी के डिजाइन पर गहराई से आगे डालिए नजर:
आगे का डिजाइन


आगे के डिजाइन की बात करे तो कैरेंस क्लाविस ईवी में इसके आईसीई वर्जन की तरह ट्राएगंगुलर एनक्लोजर के अंदर 3 पॉड हेडलाइट्स दी गई है इसमें दिए गए एंगुलर डेटाइम रनिंग लैंप्स को एक लाइट बार कनेक्ट कर रही है। दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसमें क्लोज्ड ऑफ ग्रिल दी गई है और इसमें चार्जिंग पोर्ट लगा है। इसके आगे वाले बंपर के बीच में फॉक्स स्किड प्लेट लगी है जिसमें पिक्सल स्टाइल के फॉग लैंप्स दिए गए हैं जिससे इसे काफी फ्यूचरिस्टिक लुक मिल रहा है।
साइड डिजाइन
साइड की बात करें तो कैरेंस क्लाविस ईवी में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पेट्रोल और डीजल मॉडल वाली 17 इंच की यूनिट हो सकती है। इसमें पुल टाइप डोर हैंडल्स,रूफ रेल् और बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर के साथ साथ व्हील आर्क तक जाती ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। वहीं इसमें सिल्वर इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। इसके डी पिलर के पास ही ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए है जिससे इसे फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट मिल रहा है।
पीछे का डिजाइन
इस टीजर में कैरेंस क्लाविस इलेक्ट्रिक के पीछे का डिजाइन काफी अच्छे से दिखा गया है और यहां ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और क्रोम एसेंट्स के साथ रग्ड लुकिंग बंपर दिया गया है।
इंटीरियर
कैरेंस क्लाविस ईवी के इंटीरियर मे फ्रैश ब्लैक और व्हाइट कंलर स्कीम दी गई है जबकि इसके आईसीई वर्जन में नेवी ब्लू और बैज थीम दी गई है। हालांकि, इसमें आईसीई मॉडल की तरह ड्युअल डिस्प्ले सेटअप और 2 स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ समान डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है।
इसे 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में दिया गया है और इसमें 6 सीटर का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जो अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है। कैरेंस क्लाविस ईवी में गियर सलेक्टर के बजाए नए डिजाइन का सेंटर कंसोल दिया गया है। इसके अलावा प्रीमियम फील के लिए इसके केबिन में एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
संभावित फीचर्स और पावरट्रेन
अपने आईसीई वर्जन की तरह कैरेंस क्लाविस ईवी काफी फीचर लोडेड होगी जिसमें लगभग समान फीचर्स मिलेंगे। इनमें दो 12.3-इंच स्क्रीन मिलेगी, जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए होगी। इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें आगे पावर्ड और वेंटिलेटेड फंक्शन वाली आगे की सीटें और व्हीकल 2 लोड चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए किआ कैरेंस क्लाविस इलेक्ट्रिक कार में आईसीई पावर्ड वर्जन वाले सेफ्टी फीचर मिलना जारी रह सकते हैं। इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैस सेफ्टी फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
किआ मोटर्स ने पुष्टि की है कि कैरेंस क्लाविस ईवी की फुल चार्ज में रेज 490 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1+2) होगी, और इसके बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर की जानकारी का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
संभावित कीमत और कंपेरिजन
किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।