• English
  • Login / Register

एमजी क्लाउड ईवी भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, सितंबर 2024 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 10, 2024 06:54 pm । सोनू

  • 341 Views
  • Write a कमेंट

एमजी क्लाउड इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर है और इसे टाटा नेक्सन ईवी के ऊपर पोजिशन किया जा सकता है

MG Cloud EV Spied Testing

  • एमजी इंडिया के लाइनअप में इसे कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।

  • इसमें फ्री-फ्लोटिंग 15.6 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर मिलते हैं।

  • इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

एमजी क्लाउड ईवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसे आने वाले महीनों में यहां पर लॉन्च किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान दिखी इलेक्ट्रिक कार को अच्छे से कवर से ढ़का हुआ था जिसके चलते इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से उपलब्ध है और भारत आने वाले मॉडल में भी ग्लोबल वर्जन वाली समानताएं हो सकती है।

डिजाइन

MG Cloud EV Front

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वर्जन को स्मूद फ्लोविंग डिजाइन दिया गया है और आगे की तरफ करीब राउंड ऑफ एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें कार की चौड़ाई तक फैली एलईडी डीआरएल दी गई है जिसके नीचे की तरफ हेडलैंप्स को पोजिशन किया गया है।

MG Cloud EV Rear

साइड से इसका लुक फ्लेट है, और इसमें कोई भी कर्व और क्रीज लाइन नहीं दी गई है। इसमें फ्लश डोर हैंडल और सिल्वर एयरोडायमिकली डिजाइन 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे से भी यह सिंपल है और यहां इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है।

MG Cloud EV Cabin

इसका केबिन सिंपल रखा गया है और यहां सबसे पहले ध्यान बड़ी टचस्क्रीन पर जाता है। इसमें मल्टीपल लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें वुड और ब्रोंज जैसे कई मैटेरियल के एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका ओवरऑल केबिन डार्क थीम में है जिसमें ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और क्रॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग शामिल है।

बैटरी पैक और रेंज

MG Cloud EV Battery Pack

इंडोनशियन मार्केट में क्लाउड ईवी 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 136 पीएस और 200 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सीएलटीसी (चीन लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकल) सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर बताई गई है।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी की प्राइस में हुआ इजाफा, 25,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

हालांकि भारतीय वर्जन की रेंज एआरएआई स्टैंडर्ड के अनुसार अलग हो सकती है। 

यह डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी करीब 30 मिनट में 30 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। वहीं होम एसी चार्जर से इसकी बैटरी को 20 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं।

फीचर और सेफ्टी

MG Cloud EV Touchscreen

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 15.6-इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म एडिशन इमेज गैलरी: क्या कुछ दिया गया है इसमें खास,जानिए इन 7 तस्वीरों के जरिए

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन डिर्पाचर वार्निंग, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। भारत आने वाले मॉडल में 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

MG Cloud EV

एमजी क्लाउड ईवी की कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम जबकि एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience