• English
  • Login / Register

एमजी ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म एडिशन इमेज गैलरी: क्या कुछ दिया गया है इसमें खास,जानिए इन 7 तस्वीरों के जरिए

प्रकाशित: जून 07, 2024 05:28 pm । भानुएमजी ग्लॉस्टर

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

एमजी ग्लोस्टर के हाल ही में दो नए स्पेशल एडिशन: डेजर्ट स्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म लॉन्च हुए हैं जिनमें नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। ग्लोस्टर के इन दोनों ही स्पेशल एडिशन की यूनिट्स ​डीलरशिप्स पर डिस्प्ले कर दी गई है। आगे देखिए डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन की रियल लाइफ तस्वीरें:

एमजी ग्लॉस्टर डेजर्टस्टॉर्म एडिशन में सिंगल टोन डीप गोल्डन कलर ​दिया गया है। अन्य दो स्टॉर्म एडिशंस:स्नोस्टॉर्म और ब्लैकस्टॉर्म की तरह ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म में मैश पैटर्न के साथ ब्लैक कलर की ग्रिल,फ्रंट लिप और फॉगलैंप के चारो ओर क्रोम ट्रीटमेंट ​​​दिया गया है। इसमें हेडलाइट्स में रेड इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म में ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स दिए गए हैं तो वहीं ओआरवीएम को ब्लैक के साथ साथ क्रोम की फिनिशिंग दी गई है। स्टैंडर्ड एमजी ग्लोस्टर से उलट डेजर्टस्टॉर्म की विंडोलाइन को भी ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है। स्पोर्टी अपील देने के लिए इसमें ब्लैक कलर के 19 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनमें रेड ब्रेक कैलिपर्स लगे हैं। 

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां से ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म एडिशन इसके रेगुलर वेरिएंट्स जैसा ही लगता है मगर यहां बैजिंग को ब्लैक कलर दिया गया है। 

यह भी देखें:एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन इमेज गैलरी: क्या कुछ दिया गया है इसमें खास,जानिए इन 10 तस्वीरों के जरिए

डेजर्टस्टॉर्म एडिशन में ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जिसमें स्नोस्टॉर्म एडिशन की तरह सेंटर कंसोल,एसी वेंट्स के चारो ओर और स्टीयरिंग व्हील पर ब्रश्ड सिल्वर इंसर्ट्स दिए गए हैं। 

इसमें कॉन्ट्रास्ट व्हाइट स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदरेट फिनिशिंग वाली फ्रंट सीट्स दी गई है। एमजी ने डेजर्टस्टॉर्म एडिशन को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है। 

चूंकि ये ग्लॉस्टर के सावी वेरिएंट पर बेस्ड है इसलिए इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी, मसाज, हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन के साथ 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और 8- वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इस स्पेशल एडिशन में 6 एयरबैग,360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इंजन और ट्रांसमिशन

एमजी ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म में ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव दोनों के ही ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में 2 ​लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 215 पीएस की पावर और 478 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वही इसके रियर व्हील ड्राइव वर्जन में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 161 पीएस की पावर और 373 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

कीमत और मुकाबला

एमजी ग्लोस्टर डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन की कीमत 41.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,स्कोडा कोडिएक और जीप मेरेडियन से है।

was this article helpful ?

एमजी ग्लॉस्टर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience