• English
  • Login / Register

2025 में ये नई एमजी कार भारत में होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 31, 2024 06:17 pm । सोनूएमजी साइबरस्टर

  • 691 Views
  • Write a कमेंट

2025 में एमजी अपने प्रीमियम डीलरशिप ‘सिलेक्ट’ के लिए नए मॉडल पेश करना शुरू करेगी

upcoming MG cars 2025

मोरिस गैरेज, जिसे आमतौर पर एमजी मोटर के नाम से जाता है, ने 2019 में भारत में अपनी पहली कार लॉन्च की थी। यह ब्रिटिश कार कंपनी हर साल भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए नई कार उतार रही है और वर्तमान में यहां एमजी की छह कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें आईसीई और इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) दोनों तरह की कार शामिल है। एमजी मोटर 2025 में यहां अपनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार के साथ एक फुल इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी को पेश कर सकती है। इनके अलावा कंपनी अपने मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन और अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ भी पेश करेगी। यहां हमनें 2025 में एमजी की लॉन्च होने वाली सभी कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

एमजी साइबरस्टर

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Cyberster

एमजी मोटर्स भारत में साइबरस्टर के लॉन्च के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 510 पीएस ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। एमजी साइबरस्टर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड लगते हैं। इसमें 340 पीएस सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन भी दिया गया है, हालांकि भारत में इसमें कौनसे पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

6 New MG Cars Coming Your Way In 2025

एमजी ग्लोस्टर को 2025 में फेसलिफ्ट अपडेट मिल सकता है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में बदलाव किए जा सकते हैं। डिजाइन अपडेट में नया स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, ज्यादा मस्क्यूलर क्लेडिंग, और नई कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट शामिल की जाएगी। इसमें पहले की तरह 161 पीएस/373.5 एनएम 2-लीटर डीजल और 215 पीएस/478.5 एनएम 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रह सकता है।

एमजी मीफा 9 एमपीवी

संभावित लॉन्च: अगस्त 2025

संभावित प्राइस: 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

MG Mifa 9 EV

एमजी मीफा 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और इसे भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय माकेट में इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 595 किलोमीटर है। इसमें लेवल-2 एडीएएस, पावर्ड फ्रंट और सेकंड रो सीटें, ऑटो एसी, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल है।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट

एएमजी 4 ईवी

संभावित लॉन्च: दिसंबर 2025

संभावित प्राइस: 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

MG4 EV

भारत में एमजी 4 ईवी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। मीफा 9 की तरह इसे भी ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार शोकेस किया गया था। एमजी 4 ईवी में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस फोन चार्जिंग, और वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फंक्शनैलिटी दी गई है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 450 किलोमीटर तक है।

एमजी एस्टर हाइब्रिड

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

MG Astor Hybrid

एमजी एस्टर को 2025 में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि नए इंजन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। वर्तमान में एमजी एस्टर कार में दो पेट्रोल इंजन: 140 पीएस 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 110 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

एमजी एचएस प्लग-इन हाइब्रिड

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

MG HS plugin hybrid

एमजी मोटर्स 2025 में भारत में एचएस एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है, जो प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मिलेगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और इसकी प्योर ईवी मोड में रेंज 52 किलोमीटर है। इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टी-स्पीकर साउंड सिस्टम, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

हमें नीचे कमेंट में बताएं आप कौनसी एमजी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 में ये नई स्कोडा और फोक्सवैगन कार हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

was this article helpful ?

एमजी साइबरस्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience