2025 में ये नई स्कोडा और फोक्सवैगन कार हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 30, 2024 12:33 pm । सोनू
- Write a कमेंट
2025 में भारत के कार बाजार में स्कोडा ऑक्टाविया आरएस के अलावा कुछ इलेक्ट्रिक कार, और फोक्सवैगन ग्रुप की कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध गाड़ी यहां पेश की जा सकती है
नए साल में कई कंपनियां भारत में नई कार उतारने की योजना बना रही है। हमनें 2025 में लॉन्च होने वाली टाटा, टोयोटा, मारुति और हुंडई जैसी कंपनियों की अपकमिंग कार की लिस्ट पहले ही साझा कर दी थी, आज हम जानेंगे 2025 में स्कोडा और फोक्सवैगन कौन-कौनसी कार को यहां पर लॉन्च कर सकती है।
नई स्कोडा ऑक्टाविया आरएस
संभावित डेब्यू: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 45 लाख रुपये
स्कोडा ऑक्टाविया दो दशक से अधिक समय तक भारतीय कार बाजार का हिस्सा थी और इसे बीएस6 फेज2 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया गया। ऑक्टाविया आरएस अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अभी भी उपलब्ध है और वहां पर इसे 2024 के मध्य में फेसलिफ्ट अपडेट मिला, और यहां इस मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑक्टाविया आरएस को अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
नई स्कोडा कोडिएक
संभावित लॉन्च: मार्च 2025
संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये
2023 में स्कोडा कोडिएक के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठा और 2024 में इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कोडिएक कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें माइल्ड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम शामिल है। हमारा मानना है कि भारत में नई स्कोडा कोडिएक में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2025 में ये नई महिंद्रा कारें हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
नई स्कोडा सुपर्ब
संभावित लॉन्च: अगस्त 2025
संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये
2023 के आखिर में चौथी जनरेशन स्कोडा सुपर्ब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा था और भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसे नए लुक और नए फीचर के साथ पेश किया गया है, जिसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल है। अंतररष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध सुपर्ब सेडान में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि हमारा मानना है कि इसके भारतीय मॉडल में मौजूदा सुपर्ब वाला 190 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
स्कोडा एन्याक
संभावित लॉन्च: 2025 के आखिर तक
संभावित प्राइस: 45 लाख रुपये
एन्याक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसे कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था, और भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक कार में मार्केट के हिसाब से कई बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 566 किलोमीटर तक हो सकती है। स्कोडा ने कुछ समय पहले न्यू जनरेशन एन्याक के स्केच जारी किए थे, हालांकि हमें अब यह देखना होगा कि कंपनी भारत में इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारती है या फिर न्यू जनरेशन मॉडल को यहां पेश किया जाएगा।
स्कोडा एलरोक
संभावित लॉन्च: 2025 के आखिर में
संभावित प्राइस: 35 लाख रुपये
एलरोक स्कोडा की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। इसके एक्सटीरियर को स्कोडा की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है जिसे मॉडर्न सॉलिड नाम दिया गया है, जबकि केबिन सुपर्ब कार से इंस्पायर्ड है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 55 केडब्ल्यूएच, 63 केडब्ल्यूएच और 82 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है, और इसकी फुल चार्ज में अधिकतम रेंज 560 किलोमीटर है।
नई फोक्सवैगन टिग्वान
संभावित लॉन्च: सितंबर 2025
संभावित प्राइस: 37 लाख से 39 लाख रुपये
सुपर्ब की तरह टिग्वान के न्यू जनरेशन मॉडल से 2023 के आखिर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा, जिसमें फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार से इंस्पायर्ड नई डिजाइन दी गई है। इसके केबिन में भी अपग्रेड नजर आए, जिनमें नया 15-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल था। न्यू जनरेशन टिग्वान में पहले की तरह 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है, जिसका पावर आउटपुट स्कोडा सुपर्ब के समान होगा।
यह भी पढ़ें: 2025 में ये नई टोयोटा कारें हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
फोक्सवैगन वर्टस और टाइगन मॉडल ईयर अपडेट
संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी
फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस को क्रमश: 2024 और 2022 में पेश किया गया था, और अनुमान है कि 2025 में इन्हें मॉडल ईयर अपडेट मिल सकता है। इन दोनों मॉडल को कुछ हल्के-फुल्के अपडेट, और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों कार में पहले की तरह 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (115 पीएस/178 एनएम), और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) मिलना जारी रह सकता है।
आप इनमें से कौनसी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: स्कोडा सुपर्ब ऑन रोड प्राइस