2025 में ये नई महिंद्रा कारें हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
संशोधित: दिसंबर 26, 2024 11:20 am | स्तुति | महिंद्रा थार
- 323 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ना केवल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, बल्कि अपने कई मौजूदा मॉडल्स को नया अपडेट भी देगी।
थार रॉक्स और एक्सईवी 9ई और बीई 6 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों की लॉन्चिंग के साथ महिंद्रा को 2024 में अच्छा-ख़ासा अटेंशन मिला। अब कंपनी आने वाले साल में अपने 'एक्सईवी' और 'बीई' लाइनअप में नए मॉडल्स को उतार कर इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहती है, साथ ही अपनी कई पॉपुलर पेट्रोल-डीजल कारों को नया अपडेट भी दे सकती है। यहां हमनें महिंद्रा कारों की लिस्ट तैयार की है जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है तो चलिए इस पर नजर डालते हैं आगे :-
एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी / एक्सईवी 4ई
अनुमानित लॉन्च : मार्च 2025
अनुमानित कीमत : 16 लाख रुपए
एक्सयूवी 3एक्सओ के इलेक्ट्रिक वर्जन को अक्टूबर में टेस्ट करते देखा गया था। अनुमान है कि इसे एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी या फिर एक्सईवी 4ई नाम दिया जा सकता है। इसमें एक्सयूवी 3एक्सओ वाले फीचर मिलेंगे और इसकी स्टाइलिंग भी इसके जैसी होगी। अनुमान है कि इसमें मौजूदा एक्सयूवी400 ईवी वाले बैटरी पैक ऑप्शन 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.5 केडब्ल्यूएच दिए जा सकते हैं। महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी कार को 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत मौजूदा एक्सयूवी400 ईवी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।
एक्सईवी 7ई
अनुमानित लॉन्च : मार्च 2025
अनुमानित कीमत : 21 लाख रुपए
महिंद्रा एक्सयूवी700 ईवी (एक्सईवी 7ई) प्रोडक्शन वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक वर्जन की स्टाइलिंग और केबिन लेआउट एक्सईवी 9ई से मिलता जुलता होगा। अनुमान है कि इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, मल्टी-जोन एसी और प्रीमियम साउंड सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एक्सईवी 9ई कार वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनमें 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक शामिल हैं। यह गाड़ी 650 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है।
थार 3-डोर फेसलिफ्ट
अनुमानित लॉन्च : अप्रैल 2025
अनुमानित लॉन्च : 12 लाख रुपए
महिंद्रा ने 5-डोर थार रॉक्स को इस साल लॉन्च किया है। इसमें नई 6-स्लेट ग्रिल, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अनुमान है कि कंपनी 3-डोर थार फेसलिफ्ट में भी यह सभी अपडेट दे सकती है और इसमें अपमार्केट केबिन भी दिया जा सकता है। इस अपकमिंग कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन, 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : 2025 में ये नई हुंडई कार हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
बीई 07 प्रोडक्शन वर्जन
अनुमानित लॉन्च : 15 अगस्त, 2025
अनुमानित कीमत : 30 लाख रुपए
अनुमान है कि महिंद्रा 2025 में अपने बीई 07 प्रोडक्शन मॉडल की लॉन्चिंग के साथ अपनी 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' रेंज का विस्तार कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 5-सीटर लेआउट में उपलब्ध हो सकती है। इसकी डिजाइन बीई 07 कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती जुलती हो सकती है। इस गाड़ी के पावरट्रेन ऑप्शंस और फीचर एक्सईवी 9ई से मिलते जुलते हो सकते हैं।
स्कॉर्पियो एन को मॉडल ईयर अपडेट
लॉन्च : सामने आनी बाकी
महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो एन को नया मॉडल ईयर अपडेट दे सकती है। 2025 स्कॉर्पियो एन एसयूवी में नए फीचर्स (अनुमानित एडीएएस समेत) दिए जा सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रह सकते हैं। वर्तमान में स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 24.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
एक्सयूवी700 को मॉडल ईयर अपडेट
लॉन्च : सामने आनी बाकी
महिंद्रा एक्सयूवी700 को भी 2025 में नए अपडेट दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। नया अपडेट मिलने के चलते इसकी प्राइस में इज़ाफा देखने को मिल सकता है। वर्तमान में एक्सयूवी700 की कीमत 14 लाख रुपए से 25.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह गाड़ी 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी700 कार के साथ दो इंजन 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।
आप इनमें से कौनसी एसयूवी कार का सबसे ज्यादा इंतजार करेंगे, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।