2025 में ये नई हुंडई कार हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2024 05:49 pm । सोनू । हुंडई क् रेटा इलेक्ट्रिक
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में ज्यादातर एसयूवी कार है और एक इलेक्ट्रिक सेडान भी है जो भारत में हुंडई की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार होगी
2025 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई तीन नई गाड़ी और एक फेसलिफ्ट मॉडल उतार सकती है। इन चार कार में से एक क्रेटा ईवी है, जिसकी लॉन्च डेट हाल ही में कंफर्म की गई थी, और दो अन्य इलेक्ट्रिक कार को भी यहां पेश किया जा सकता है। यहां देखिए 2025 में कौनसी हुंडई कार भारत में लॉन्च हो सकती है:
हुंडई क्रेटा ईवी
लॉन्च: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 20 लाख रुपये
जनवरी 2025 में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिनके अनुसार क्रेटा ईवी का डिजाइन आईसीई वर्जन से इंस्पायर्ड होगा। हालांकि इलेक्ट्रिक क्रेटा को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए जाएंगे। इसका केबिन एक्सपीरियंस भी आईसीई पावर्ड क्रेटा जैसा हो सकता है। हुंडई क्रेटा ईवी में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।
हुंडई वेन्यू ईवी
संभावित लॉन्च: अप्रैल 2025
संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये
हमारा मानना है कि दूसरी हुंडई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर वेन्यू ईवी को पेश किया जा सकता है। अगर यह कार लॉन्च होती है तो ये भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। हुंडई वेन्यू ईवी की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा अनुमान है कि इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड वेन्यू से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 300-350 किलोमीटर हो सकती है। हमारा मानना है कि वेन्यू ईवी के केबिन में कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं जो आईसीई पावर्ड हुंडई वेन्यू में नहीं दिए गए हैं, जिनमें पावर्ड हाइट सीट एडजस्टमेंट आदि शामिल है।
यह भी पढ़ें: 2025 में मारुति इन 4 कारों को कर सकती है लॉन्च
हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च: अगस्त 2025
संभावित प्राइस: 30 लाख रुपये
फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठ चुका है और भारत में इसे 2025 में पेश किया जा सकता है। भारत आने वाली नई ट्यूसॉन में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल वाले डिजाइन अपडेट मिल सकते हैं, जिनमें नई ग्रिल और नई एलईडी लाइटिंग शामिल है। भारतीय ट्यूसॉन में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। 2025 हुंडई ट्यूसॉन में मौजूदा मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
हुंडई आयनिक 6
संभावित लॉन्च: दिसंबर 2025
संभावित प्राइस: 65 लाख रुपये
हुंडई आयनिक 6 भारत में कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 5.1 सेकंड लगते हैं, और इसकी फुल चार्ज में रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है। इसके केबिन में अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है।
क्या आपको लगता है कि हुंडई को अपने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध अन्य कार को भी भारत में पेश करना चाहिए? हमें कमेंट में बताए आप और कौनसी हुंडई कार भारत में देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस vs किआ ईवी9: डिजाइन कंपेरिजन