• English
  • Login / Register

अक्टूबर में महिंद्रा की डीजल एसयूवी कार की रही ज्यादा डिमांड, 70 प्रतिशत ग्राहकों ने डीजल मॉडल खरीदा

प्रकाशित: नवंबर 13, 2024 07:09 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

ज्यादातर महिंद्रा एसयूवी कार के डीजल वेरिएंट की सेल्स ज्यादा रही है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड बढ़ी

महिंद्रा ने अपनी एसयूवी कार के अक्टूबर 2024 महीने के पावरट्रेन-वाइज सेल्स आंकड़े जारी किए हैं। पिछले महीने कंपनी 54,460 एसयूवी कार बेचने में सक्षम रही, जिनमें महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा थार रॉक्स, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, महिंद्रा एक्सयूवी700 शामिल है। अक्टूबर में बिकीं 54,460 एसयूवी कारों में से 40,000 यूनिट्स डीजल वेरिएंट की रही। यहां हमनें इन पेट्रोल और डीजल कारों के अक्टूबर महीने के सेल्स आंकड़े जारी किए हैं:

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन 

Mahindra Scorpio N and Classic

पावरट्रेन 

अक्टूबर 2023

पर्सेंटेज 

अक्टूबर 2024

पर्सेंटेज 

पेट्रोल 

622

4.6%

1233

7.9%

डीजल 

12956

95.4%

14444

92.1%

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस/320 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। जबकि, स्कॉर्पियो एन एसयूवी में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन वेरिएंट अनुसार 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क या फिर 175 पीएस और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 203 पीएस और 380 एमएम है। स्कॉर्पियो की सालाना सेल्स बढ़ी है, इसके डीजल वेरिएंट की कुल सेल्स में 90 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी रही।

महिंद्रा थार व थार रॉक्स 

5 Door Mahindra Thar Roxx

पावरट्रेन 

अक्टूबर 2023

पर्सेंटेज 

अक्टूबर 2024

पर्सेंटेज 

पेट्रोल 

653

11.68%

584

7.35%

डीजल 

4940

88.32%

7360

92.65%

महिंद्रा थार एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें से दो डीजल इंजन हैं। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (152 पीएस), 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (119 पीएस) दिए गए हैं, जिसके साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है। थार के डीजल वेरिएंट की सालाना सेल्स 88 प्रतिशत से बढ़कर 92 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइराइडर, टोयोटा टाइजर, और टोयोटा ग्लैंजा का स्पेशल एडिशन लॉन्च, ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है कंपनी

 

महिंद्रा एक्सयूवी 700 

पावरट्रेन 

अक्टूबर 2023

पर्सेंटेज 

अक्टूबर 2024

पर्सेंटेज 

पेट्रोल 

2616

28.13%

2582

24.74%

डीजल 

6681

71.87%

7853

75.25%

एक्सयूवी700 कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस) दिया गया है। चूंकि एक्सयूवी700 एक मिड-साइज एसयूवी कार है, ऐसे में पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले इसके डीजल वेरिएंट की डिमांड 75 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ी है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400 ईवी 

Mahindra XUV 3XO

पावरट्रेन 

अक्टूबर 2024

पर्सेंटेज 

पेट्रोल 

7352

69.65%

डीजल + इलेक्ट्रिक 

3203

30.34%

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में तीन इंजन ऑप्शन : 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस), 1.2-लीटर जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल) (130पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस) दिए गए हैं। एक्सयूवी 3एक्सओ के पेट्रोल वेरिएंट की सेल्स 70 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि इसके डीजल वेरिएंट के सेल्स आंकडे पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले कम रहे।

महिंद्रा बोलेरो, नियो और नियो प्लस 

Mahindra Bolero Neo Front Left Side

पावरट्रेन 

अक्टूबर 2023

अक्टूबर 2024

डीजल 

9647 यूनिट 

9849 यूनिट 

महिंद्रा बोलेरो कार तीन मॉडल्स - बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस में आती है जिनके साथ डीजल इंजन दिया गया है। बोलेरो और बोलेरो नियो एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जबकि बोलेरो नियो प्लस में बड़ा 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

महिंद्रा एसयूवी कार की कुल सेल्स में से 70 प्रतिशत ग्राहकों ने डीजल वेरिएंट को चुना है। क्या आपकी चॉइस भी यही रहेगी या फिर आप इन एसयूवी कार के पेट्रोल वेरिएंट को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience