• English
  • Login / Register

एमजी ने भारत में लॉन्च की मानसून एसेसरीज की रेंज,देखिए कीमत

प्रकाशित: जुलाई 16, 2024 01:50 pm । भानुएमजी कॉमेट ईवी

  • 714 Views
  • Write a कमेंट

  • कार कवर,कार क्लीनर्स और डैशकैम जैसी मानसून स्पेसिफिक एसेसरी शामिल है इसमें 
  • एमजी की ब्रांडिंग के साथ अंब्रेला और कार मोबाइल होल्डर्स की भी की जा रही है पेशकश
  • 469 रुपये से लेकर 12,990 रुपये तक है कीमत इन एसेसरीज की

देश में मानसून का दौर जारी है और इस मौके पर एमजी इंडिया ने इस सीजन के लिए एसेरीज लॉन्च की है। ये एसेसरीज कंपनी की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध रहेग और इन्हें ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। कौनसी एसेसरीज है इसमें शामिल,जानिए आगे:

एसेसरीज की लिस्ट और कीमत 
 

एसेसरीज लिस्ट

कीमत 

अंब्रेला

899 रुपये

एमजी कॉमेट ईवी के लिए कार कवर

1,849 रुपये

जेडएस ईवी/एस्टर के लिए कार कवर

2,299 रुपये

हेक्टर/हेक्टर प्लस के लिए कार कवर

2,649 रुपये

ग्लोस्टर के लिए कार कवर 

3,199 रुपये

क्रोम क्लीनिंग किट

469 रुपये

इंटीरियर क्लीनर स्प्रे

1,599 रुपये

वायरलेस चार्जिंग के साथ कार मोबाइल होल्डर

2,999 रुपये

2के रिकॉर्डिंग के साथ डैशकैम

5,990 रुपये

4के रिकॉर्डिंग के साथ डैशकैम 

12,990 रुपये

मानसून एसेसरीज की डीटेल्स इस प्रकार है:

  • अंब्रेला: ये एमजी ब्रांडेड अंब्रेला यूवी प्रोटेक्शन देगा और इसके नीचे 2 से 3 लोग आ सकते हैं। 

  • कार कवर: मॉडल स्पेसिफिक कार कवर्स पूरी तरह से वॉटरप्ररुफ हैं और कार को भारी बारिश और गर्मी से बचाएंगे और इनसे कार पर धूल भी नहीं जमेगी। 

  • क्रोम क्लीनिंग किट: क्रोम पार्ट्स की शाइन को मेंटेन करने के लिए है ये जंगरोधी सॉल्यूशन।

  • इंटीरियर क्लीनर स्प्रे: इंटीरियर में बारिश के कारण जमने वाली गंदगी और बदबू से निजात ​दिलाएगा ये पावरफुल क्लीनर। 

  • वायरलेस चार्जिंग के साथ कार मोबाइल होल्डर: वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला 360 डिग्री रोटेबल मोबाइल होल्डर भी है उपलब्ध। 

  • डैशबोर्ड कैमरा: एमजी 2 हजार और 4 हजार की रिकॉर्डिंग के ऑप्शन के साथ डैशकैम भी करा रही है उपलब्ध। 

  • बता दें कि उपलब्ध अलग अलग डीलरशिप के अनुसार अलग अलग भी हो सकती है। ऐसे में कस्टमर्स को अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। 

भारत मेंं एमजी मोटर्स का लाइनअप

एमजी के भारत में 7 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें से दो इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है। हालांकि इसके इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में एक और मॉडल एमजी क्लाउड ईवी भी शामिल होगी जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है ​और इसकी शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये तक हो सकती है। 

कंपनी की एमजी कॉमेट यहां सबसे सस्ती कार है जिसकी कीमत 6.99 लाख रुपये है जबकि कंपनी की सबसे महंगी कार एमजी ग्लोस्टर है जिसकी कीमत 43.87 लाख रुपये है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience