एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी की प्राइस में हुआ इजाफा, 25,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
प्रकाशित: जून 13, 2024 06:53 pm । सोनू । एमजी कॉमेट ईवी
- 481 Views
- Write a कमेंट
दोनों इलेक्ट्रिक कार के बेस वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है
-
एमजी जेडएस ईवी की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ी है।
-
जेडएस ईवी की कीमत अब 18.98 लाख रुपये से 25.44 लाख रुपये के बीच है।
-
एमजी कॉमेट की प्राइस में 13,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
-
इसकी कीमत अब 6.99 लाख रुपये से 9.40 लाख रुपये के बीच है।
एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी की प्राइस में इजाफा हुआ है। हालांकि कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। यहां देखिए दोनों मॉडल की वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः
एमजी कॉमेट ईवी
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
एग्जीक्यूटिव |
6.99 लाख रुपये |
6.99 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
एक्साइट |
7.98 लाख रुपये |
7.98 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
एक्साइट एफसी |
8.34 लाख रुपये |
8.45 लाख रुपये |
+ 11,000 रुपये |
एक्सक्लूसिव |
8.88 लाख रुपये |
9 लाख रुपये |
+ 12,000 रुपये |
एक्सक्लूसिव एफसी |
9.24 लाख रुपये |
9.37 लाख रुपये |
+ 13,000 रुपये |
100 ईयर लिमिटेड एडिशन |
9.40 लाख रुपये |
9.40 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
-
एमजी कॉमेट ईवी के बेस मॉडल एग्जीक्यूटिव और एक्साइट की प्राइस में बदलाव नहीं हुआ है।
-
टॉप लाइन वेरिएंट्स एक्साइट एफसी, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव एफसी की कीमत 11,000 रुपये और 13,000 रुपये बढ़ी है।
-
कॉमेट ईवी 100 ईयर लिमिटेड एडिशन की प्राइस में बदलाव नहीं हुआ है और इसकी कीमत अभी भी 9.40 लाख रुपये है।
एमजी कॉमेट ईवी एक 4 सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। इसमें 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 230 किलोमीटर बताई गई है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। भारत में एमजी कॉमेट ईवी का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन इसे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत में 30,000 रुपये तक हुआ इजाफा,वेरिएंट अनुसार यहां देखिए नई प्राइस लिस्ट
एमजी जेडएस ईवी
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
एग्जीक्यूटिव |
18.98 लाख रुपये |
18.98 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
एक्साइट प्रो |
19.98 लाख रुपये |
19.98 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
एक्सक्लूसिव प्लस |
23.98 लाख रुपये |
24.23 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
100 ईयर लिमिटेड एडिशन |
24.18 लाख रुपये |
24.18 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
एक्सक्लूसिव प्लस ड्यूल टोन |
24.20 लाख रुपये |
24.44 लाख रुपये |
+ 24,000 रुपये |
एसेंस |
24.98 लाख रुपये |
25.23 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
एसेंस ड्यूल टोन |
25.20 लाख रुपये |
25.44 लाख रुपये |
+ 24,000 रुपये |
कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
-
एमजी जेडएस ईवी बेस मॉडल एग्जीक्यूटिव और एक्साइट प्रो की कीमत पहले जितनी ही है, ऐसे में ग्राहकों को बेस वेरिएंट के लिए ज्यादा प्राइस नहीं देनी होगी।
-
जेडएस ईवी 100 ईयर लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत में भी बदलाव नहीं हुआ है।
-
हालांकि टॉप लाइन वेरिएंट्स एक्सक्लूसिव प्लस और एसेंस की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ी है।
-
ड्यूल-टोन वर्जन पहले से 24,000 रुपये महंगे हुए हैं।
एमजी जेडएस ईवी को भारत की पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर उतारा गया था। इसमें 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 177 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 461 किलोमीटर बताई गई है। एमजी जेडएस ईवी का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स से है। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस