• English
  • Login / Register

2025 टाटा पंच फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, बड़ी टचस्क्रीन यूनिट से हो सकती है लैस

प्रकाशित: जुलाई 11, 2024 07:04 pm । सोनूटाटा पंच 2025

  • 657 Views
  • Write a कमेंट

नई टाटा पंच को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है

Facelifted Tata Punch Spied Again, Likely To Get A Bigger Touchscreen Unit

  • टाटा पंच को 2021 में लॉन्च किया गया था और अब इसे अपडेट की दरकार है।

  • इसमें नई ग्रिल, नया हेडलाइट सेटअप और नए अलॉय व्हील जैसे कुछ एक्सटीरियर अपडेट दिए जा सकते हैं।

  • स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड का डिजाइन मौजूदा पंच जैसा है।

  • इसमें फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

  • इसमें मौजूदा पंच वाला 1.2-लीटर इंजन (88 पीएस  115 एनएम) दिया जा सकता है।

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी इसे बड़ा अपडेट देन जा रही है। फेसलिफ्ट पंच को 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उससे पहले इसे फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके इंटीरियर की जानकारी सामने आई है।

Facelifted Tata Punch Spied Again, Likely To Get A Bigger Touchscreen Unit

क्या आया नजर?

Facelifted Tata Punch Spied Again, Likely To Get A Bigger Touchscreen Unit

फेसलिफ्ट टाटा पंच के टेस्ट मॉडल के केबिन में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो शायद टाटा पंच ईवी वाली 10.25-इंच डिस्प्ले हो सकती है। गियर लीवर के पास एक ड्राइव मोड बटन भी देखा गया है जिसका लुक टाटा अल्ट्रोज में दिए गए ड्राइव मोड जैसा ही है। इसके अलावा टेस्ट मॉडल में पहले जैसा स्टीयरिंग व्हील और व्हाइट व ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। हालांकि माना जा रहा है कि इसमें टाटा की नई कारों की तरह नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

एक्सटीरियर और फीचर अपडेट

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई पंच कार में नई ग्रिल और अपडेट हेडलाइट दी जा सकती है जो पंच ईवी जैसी हो सकती है। इसमें पहले की तरह 16-इंच अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं, हालांकि इनका डिजाइन अपडेट किया जा सकता है। इसकी टेललाइट मौजूदा मॉडल जैसी हो सकती है जिसकी झलक हाल ही में टेस्ट मॉडल में भी देखी गई थी।

2025 पंच की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें पंच ईवी वाला इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ब्लाइंड स्पोट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

Facelifted Tata Punch Spied Again, Likely To Get A Bigger Touchscreen Unit

इंजन

2025 टाटा पंच में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है जो 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस इंजन के साथ सीएनजी फ्यूल ऑप्शन भी मिलता है जिसका पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 103 एनएम है। वर्तमान में पंच सीएनजी में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, हालांकि फेसलिफ्ट मॉडल में टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी की तरह एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2025 टाटा पंच की कीमत करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर और मारुति इग्निस से रहेगा। इस प्राइस रेंज में मारुति फ्रॉन्क्स, टोयोटा टाइजर, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर जैसी कार भी उपलब्ध है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच 2025 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
joseph rana
Nov 5, 2024, 6:35:26 PM

Will buy Punch Creative MT after launch in June if Hill hold assist is added to it otherwise Ignis and Swift are available with hill assists already added to the.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience