2025 में टाटा की ये कारें हो सकती है लॉन्च, आप भी डालिए एक नजर
प्रकाशित: दिसंबर 30, 2024 10:35 am । भानु
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स 2025 में भरपूर एक्शन में नजर आने वाली है जहां वो 7 मॉडल्स उतार सकती है। इनमें सबसे ज्यादा इंतजार टाटा सिएरा और टाटा हैरियर ईवी का रहेगा। कंपनी के लाइनअप में कुछ ऐसे मॉडल्स भी शामिल होंगे जिन्हें हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और दूसरे मॉडल्स ऐसे है जिनके कॉन्सेप्ट को शोकेस किया जा चुका है। 2025 में टाटा की ओर से लॉन्च की जाने वाली पूरी कारों की लिस्ट देखिए आगे:
टाटा सिएरा (आईसीई + ईवी)
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025
संभावित कीमत: 11 लाख रुपये (आईसीई) और 20 लाख रुपये (ईवी)
टाटा सिएरा को कॉन्सेप्ट फॉर्म में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और इसके बाद इसके एक और वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया और अब 2025 में भी इसका डेब्यू हो सकता है। टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सिएरा के प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस करने की प्लानिंग कर रही है जहां इसके इंटरनल कंब्सशन इंजन और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों को पेश किया जाएगा।
इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 60 से 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिसकी क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जिसका आउटपुट वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग हो सकता है।
इसके आईसीई वर्जन में नया 1.5 लीटर,4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 170 पीएस और 280 एनएम तक होगा। इस इंजन को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। टाटा इस कार में 2 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है जो हैरियर और सफारी में भी दिया गया है।
टाटा हैरियर ईवी
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025
संभावित कीमत: 25 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने हाल ही में कंफर्म किया है कि हैरियर ईवी को 2024-2025 फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान शोकेस भी कर दिया जाए।
टाटा ने इसमेें दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया है और इसकी दावाकृत रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है। इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि हैरियर ईवी में कर्व ईवी और नेक्सन ईवी से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
टाटा सफारी ईवी
संभावित लॉन्च: फरवरी 2025
संभावित कीमत: 32 लाख रुपये
हैरियर ईवी के बड़े वर्जन टाटा सफारी ईवी का डेब्यू भी 2025 में हो सकता है। हैरियर ईवी की ही तरह सफारी ईवी को भी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 तक शोकेस किया जा सकता है। इसमें हैरियर ईवी वाला ही बैटरी पैक दिया जा सकता है।
टाटा पंच फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च: सितंबर 2025
संभावित कीमत: 6 लाख रुपये
कुछ समय पहले टाटा पंच फेसलिफ्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा पंच फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग पंच ईवी जैसी हो सकती है जिसका बाहर और अंदर से डिजाइन काफी फ्रैश होगा। इसके फ्रंट को अपडेट दिए जाने के साथ केबिन को भी अपडेट किया जाएगा और इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। नई टाटा पंच में पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए जाएंगे।
टाटा हैरियर पेट्रोल
संभावित कीमत: 14 लाख रुपये
ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किए गए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का डेब्यू टाटा हैरियर के साथ हो सकता है। हमारा मानना है कि इस मिड साइज एसयूवी को टाटा सिएरा में इस इंजन के पेश किए जाने के बाद अपडेट भी किया जा सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने से हैरियर की शुरूआती कीमत कम हो सकती है जिससे मौजूदा मॉडल के एंट्री लेवल वेरिएंट के मुकाबले ये ज्यादा अफोर्डेबल होगी।
टाटा टियागो और टिगॉर फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च: दिसंबर 2025
संभावित कीमत: 5.2 लाख रुपये (टियागो) और 6.2 लाख रुपये (टिगॉर)
टाटा टियागो और टिगॉर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जो कि इनके फेसलिफ्ट मॉडल्स हो सकते हैं। चार साल से टाटा की इन एंट्री लेवल कारों को एक बड़े अपडेट की दरकार है और अब 2025 में इन्हें अपडेट मिल सकता है। फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के साथ इनके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नजर आ सकते है और इनमें नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि,इनके पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावना कम ही है। टियागो और टिगॉर के बाद इनके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अपडेट किया जा सकता है।
आपको इनमें से टाटा की कौनसी कार का रहेगा इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।