टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन और पेट्रोल/डीजल वर्जन में कितना है अंतर? जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 21, 2025 05:25 pm । भानु । टाटा सिएरा
- 139 Views
- Write a कमेंट
टाटा सिएरा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने पेट्रोल/डीजल वाले अवतार में फिर से वापसी की है। सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन को इससे पहले वाले ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन और पेट्रोल/डीजल वर्जन में कितना है अंतर? जानिए आगे:
फ्रंट
सिएरा के दोनों वर्जन के फ्रंट में अंतर नजर आता है। जहां दोनों में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जबकि आईसीई वर्जन में ये चीज ब्लैक कलर की हाउसिंग में इन्हें इंटीग्रेटे किया गया है। ऑल इलेक्ट्रिक सिएरा में ब्लैक बंपर दिया गया है,हालांकि दोनों में दी गई सिल्वर स्किड प्लेट एक जैसी ही नजर आ रही है।
साइड
सिएरा के दोनों वर्जन का साइड प्रोफाइल एक जैसा ही है जिसमें बड़ी सी अल्पाइन विंडो और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। सिएरा के दोनों वर्जन में अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो सफारी के मौजूदा मॉडल जैसे नजर आ रहे हैं।
रियर
रियर प्रोफाइल की बात करें तो दोनों वर्जन में के टेलगेट का डिजाइन फ्लैट है जिसके साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। हालांकि, सिएरा के आईसीई वर्जन की टेललाइट्स में दिए गए एलईडी एलिमेंट्स थोड़े अलग है। दोनों में ब्लैक कलर का बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसके आईसीई वर्जन में टेलगेट के सेंटर में 'सिएरा' की बैजिंग दी गई है।
इंटीरियर
सिएरा आईसीई अभी अपने फाइनल प्रोडक्शन स्टेज में नहीं आई है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सिएरा ईवी के मुकाबले इसके इंटीरियर में अलग कलर थीम नजर आ सकती है। दोनों में इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जो कि टाटा की दूसरी कारों में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा सिएरा आईसीई में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा जबकि सिएरा ईवी में ड्युअल स्क्रीन्स दी गई है।
संभावित पावरट्रेन
टाटा ने सिएरा आईसीई और सिएरा ईवी के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा नहीं उठाया है और हमारा मानना है कि सिएरा आईसीई में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। वहीं सिएरा ईवी में हाई रेंज बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
संभावित कीमत और कंपेरिजन
टाटा सिएरा आईसीई |
टाटा सिएरा ईवी |
11 लाख रुपये से शुरू |
25 लाख रुपये से शुरू |
कीमत एक्सशोरूम के अनुसार
टाटा सिएरा आईसीई की मुकाबला जहां हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से रहेगा।तो वहीं सिएरा ईवी का मुकाबला महिंद्रा बीई 6ई और महिन्द्रा एक्सईवी 9ई से रहेगा।