• English
  • Login / Register

टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन और पेट्रोल/डीजल वर्जन में कितना है अंतर? जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 21, 2025 05:25 pm । भानुटाटा सिएरा

  • 139 Views
  • Write a कमेंट

Tata Sierra vs Sierra EV

टाटा सिएरा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने पेट्रोल/डीजल वाले अवतार में फिर से वापसी की है। सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन को इससे पहले वाले ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन और पेट्रोल/डीजल वर्जन में कितना है अंतर? जानिए आगे:

फ्रंट

Tata Sierra ICE Front
Tata Sierra EV Front

सिएरा के दोनों वर्जन के फ्रंट में अंतर नजर आता है। जहां दोनों में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जबकि आईसीई वर्जन में ये चीज ब्लैक कलर की हाउसिंग में इन्हें इंटीग्रेटे किया गया है। ऑल इलेक्ट्रिक सिएरा में ब्लैक बंपर दिया गया है,हालांकि दोनों में दी गई सिल्वर स्किड प्लेट एक जैसी ही नजर आ रही है। 

साइड

Tata Sierra ICE Side
Tata Sierra EV Side

सिएरा के दोनों वर्जन का साइड प्रोफाइल एक जैसा ही है जिसमें बड़ी सी अल्पाइन ​विंडो और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। सिएरा के दोनों वर्जन में अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो सफारी के मौजूदा मॉडल जैसे नजर आ रहे हैं। 

रियर 

Tata Sierra ICE Rear
Tata Sierra EV Rear

रियर प्रोफाइल की बात करें तो दोनों वर्जन में के टेलगेट का डिजाइन फ्लैट है जिसके साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। हालांकि, सिएरा के आईसीई वर्जन की टेललाइट्स में दिए गए एलईडी एलिमेंट्स थोड़े अलग है। दोनों में ब्लैक कलर का बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसके आईसीई वर्जन में टेलगेट के सेंटर में 'सिएरा' की बैजिंग दी गई है। 

इंटीरियर

Tata Sierra ICE Interior
Tata Sierra EV Interior

सिएरा आईसीई अभी अपने फाइनल प्रोडक्शन स्टेज में नहीं आई है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सिएरा ईवी के मुकाबले इसके इंटीरियर में अलग कलर थीम नजर आ सकती है। दोनों में इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जो कि टाटा की दूसरी कारों में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा सिएरा आईसीई में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा जबकि सिएरा ईवी में ड्युअल स्क्रीन्स दी गई है। 

संभावित पावरट्रेन

टाटा ने सिएरा आईसीई और सिएरा ईवी के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा नहीं उठाया है और हमारा मानना है कि सिएरा आईसीई में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। वहीं सिएरा ईवी में हाई रेंज बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। 

संभावित कीमत और कंपेरिजन

टाटा सिएरा आईसीई 

टाटा सिएरा ईवी

 11 लाख रुपये से शुरू

 25 लाख रुपये से शुरू

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

टाटा सिएरा आईसीई की मुकाबला जहां  हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से रहेगा।तो वहीं सिएरा ईवी का मुकाबला  महिंद्रा बीई 6ई और महिन्द्रा एक्सईवी 9ई से रहेगा।

was this article helpful ?

टाटा सिएरा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience