भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस होंगी ये इलेक्ट्रिक कार, देखिए पूरी लिस्ट लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 10:53 am । सोनू । मारुति ई vitara
- 208 Views
- Write a कमेंट
गाड़ियों में रुचि लेने वाले लोगों के लिए जनवरी का महीना काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन होगा। इस एक्सपो में करीब 14 ब्रांड्स शरीक होंगे जो अपने लाइनअप में नई कार शामिल करेंगे। इस आर्टिकल में आप जानेंगे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कौनसी कौनसी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च या शोकेस होंगी। चाहे वो मारुति ई विटारा या क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार हो, या फिर एमजी सायबरस्टर और पोर्श मकैन बीईवी जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार हो, हमनें इस लिस्ट में सभी को शामिल किया है।
मारुति ई विटारा
संभावित कीमत: 22 लाख रुपये
ई विटारा मारुति की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। पिछले महीने इसके फ्रंट प्रोफाइल का टीजर जारी किया गया था और इसमें कुछ एलिमेंट्स इसके ग्लोबल वर्जन से लिए गए हैं जिससे हाल ही में पर्दा उठा है। अनुमान है कि इसकी कीमत 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, जिससे इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और ड्यूल डिस्प्ले सेटअप (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर यूनिट के लिए) का मिलना कंफर्म हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुजुकी ई विटारा कार के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं। भारत आने वाली ई विटारा कार के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस से पहले पिछले दिनों अचानक से पर्दा उठने के बाद हुुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन डिजाइन आईसीई वर्जन से इंस्पायर्ड होगा। हालांकि इलेक्ट्रिक क्रेटा को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए गए हैं। हुंडई ने इसमें दो बैटरी पैक की चॉइस दी है जिसमें 390 किलोमीटर की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज वाला 42 केडब्यूएच और 473 किलोमीटर की एआरएआई रेंज 51.4 वाला केडब्ल्यूएच बैटरी पैक शामिल है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, और लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल 2 एडीएएस सिस्टम दिया जाएगा।
टाटा सिएरा ईवी
संभावित कीमत: 20 लाख रुपये
टाटा सिएरा को कॉन्सेप्ट फॉर्म में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और इसके बाद इसके एक और वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया और अब एक्सपो 2025 में भी इसका डेब्यू हो सकता है। सिएरा ईवी का डिजाइन 1990 के समय वाली सिएरा से इंस्पायर्ड है, मगर इसमें टाटा की नई डिजाइन लेंग्वेज भी नजर आएगी। इसके केबिन में ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ के साथ पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6 एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 60 से 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं, जिसकी क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, जिसका आउटपुट वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग हो सकता है।
टाटा हैरियर ईवी
संभावित कीमत: 25 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने हाल ही में कंफर्म किया है कि हैरियर ईवी को 2024-2025 फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान शोकेस भी किया जाएगा। टाटा ने इसमें दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है। इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि हैरियर ईवी में कर्व ईवी और नेक्सन ईवी से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
वेव ईवा
संभावित कीमत: 7 लाख रुपये
वेव ईवा भारत की पहली सोलर कार हो सकती है, जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2023 में भी इसका डेब्यू हुआ और इस बार इसके प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस किया जाएगा। वेव ईवा में 14 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसमें 8.15 पीएस की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो रियर व्हील्स को पावर देती है। इसकी क्लेम्ड रेंज 250 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। सबसे खास बात ये है कि ईवा को सोलर एनर्जी से भी चार्ज किया जा सकता है और इसकी हर साल की एडिशनल रेंज 30000 किलोमीटर होती है। इसका मतलब है कि आप हर दिन 10 किलोमीटर तक की एक्सट्रा रेंज प्राप्त कर सकते हैं जो बैटरी चार्ज कम होने पर काम आ सकती है। ईवा की ऑपरेशनल कॉस्ट 0.5 रुपये प्रति किलोमीटर है। वेव ऑल इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल में डुअल-डिजिटल डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट कर सकता है)। इसमें 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग और दोनों यात्रियों के लिए सीटबेल्ट दिया गया है।
एमजी साइबरस्टर
संभावित प्राइस: 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
एमजी मोटर्स भारत में साइबरस्टर के लॉन्च के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 510 पीएस ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। एमजी साइबरस्टर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड लगते हैं। इसमें 340 पीएस सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन भी दिया गया है, हालांकि भारत में इसमें कौनसे पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
एमजी मीफा 9 एमपीवी
संभावित प्राइस: 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
एमजी मीफा 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और इसे भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 595 किलोमीटर है। इसमें लेवल-2 एडीएएस, पावर्ड फ्रंट और सेकंड रो सीटें, ऑटो एसी, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल है।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
पोर्श मकैन बीईवी
संभावित कीमत: 1.22 करोड़ रुपये
पोर्श मकैन बीईवी पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नजर आएगी। इसके केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (इंफोटेनमेंट, ड्राइवर डिस्प्ले, और पैसेंजर डिस्प्ले), 4-जोन ऑटोमैटिक एसी और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स नजर आएंगे। इसमें 95 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसकी डब्ल्यूएलटीवी क्लेम्ड रेंज 590 किलोमीटर होगी और डीसी फास्ट चार्जिंग की मदद से ये 21 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
न्यू पोर्श टायकन
संभावित कीमत: 1.89 करोड़ रुपये
पोर्श टायकन को भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। नई टायकन के लुक्स और इंटीरियर में हल्के फुल्के बदलाव नजर आएंगे। इसके केबिन में ट्रिपल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और 4 जोन ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पोर्श ने टायकन में दो बैटरी पैक: 89 केडब्ल्यूएच और ऑप्शनल 105 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
बीवायडी एटो 2
संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपये
बीवायडी एटो 2 भी भारत में पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान ही नजर आएगी। बीवायडी एटो 2 में हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। एटो 2 में 42.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज 312 किलोमीटर है।
मर्सिडीज बेंज जी 580
संभावित कीमत: 1.25 करोड़ रुपये
जी क्लास इलेक्ट्रिक मर्सिडीज बेंज जी 580 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। जी 580 के केबिन में ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले, 3डी बर्मस्टर साउंड सिस्टम और 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 116 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक और 4 मोटर्स दी गई है। जी 580 का पावर और टॉर्क आउटपुट 587 पीएस और 1,164 एनएम है।
मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज
मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 की नाइट सीरीज में नई कलर अपहोल्स्ट्री के साथ डार्क एक्सटीरियर मिलेगा। मेबैक ईक्यूएस 680 में हेड्सअप डिस्प्ले और बर्मस्टर 4 डी सराउंड साउंड सिस्टम के साथ एमबीयूएक्स हायपरस्क्रीन दी गई है जो पूरे डैशबोर्ड को कवर कर रही है। इसकी इलेक्ट्रिक बैटरी की रेंज 560 किलोमीटर है।
क्या आप भी पेट्रोल/डीजल कार के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ी को लेकर रोमांचित हैं? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें: भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकती है ये मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार,देखिए पूरी लिस्ट