अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: इवेंट की तारीख,टिकट बुकिंग्स,वेन्यू डीटेल्स आदि के बारे में सबकुछ जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 03, 2025 05:55 pm । भानु
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स और इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री की मदद से दिल्ली में 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2025 के बीच 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन होगा।
इस बड़े ऑटो इवेंट में कई कारमेकर्स अपने अपकमिंग मॉडल्स को या तो कॉन्सेप्ट फॉर्म में या फिर प्रोडक्शन फॉर्म में शोकेस करेंगे। इसके साथ ही कई ब्रांड्स अपनी नई कार को लॉन्च करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। यदि आप ऑटो एक्सपो में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले जानिए इस ऑटो इवेंट के बारे में सबकुछ।
2025 ऑटो एक्सपो लोकेशन पर कैसे पहुंचे
भारत मोबिलिटी एक्सपो को लेकर आयोजकों ने तीन स्थानों की घोषणा की है जिसमें नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम भी शामिल है। इसके अलावा अन्य दो स्थान यशभूमि कंववेशन सेंटर द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा है जहां ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो और भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स शो का आयोजन होगा।
एक्सपो के लेआउट के अनुसार भारत मंडपम के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन है जो कि ब्लू लाइन का हिस्सा है। यहां से आप गेट नंबर 10 से शटल सर्विस ले सकते हैं जो कि आपको एक्सपो तक ले जाएगी। इसके अलावा कैब सर्विस और पर्सनल कार से भी यहां पहुंचा जा सकता है।
हालांकि यदि आप दिल्ली के बाहर से आ रहे हैं तो हजरत निजामुद्दिन रेलवे स्टेशन से प्रगति मैदान 11 किलोमीटर दूर पड़ेगा जबकि दिल्ली एयरपोर्ट से प्रगति मैदान की दूरी 17 किलोमीटर है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से इस वेन्यू तक आने के लिए कैब सर्विस भी उपलब्ध है। जहां तक रहने की बात है, आप प्रगति मैदान के पास ट्रेवल बुकिंग वेबसाइटों के माध्यम से शेयर्ड रूम सर्विस देने वाले होटल या हॉस्टल बुक कर सकते हैं।
2025 ऑटो एक्सपो विजिटी रजिस्ट्रेशन और कीमत
2025 ऑटो एक्सपो बिल्कुल फ्री है। जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे भारत मोबिलिटी एक्सपो की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं, और कॉन्टेक्ट डीटेल्स, जाने की तारीख और अन्य जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। जनरल विजिटर्स 19 से 22 जनवरी के बीच इस शो में शरीक हो सकते हैं। जनवरी 17 मीडिया डे के तौर पर रिजर्व किया गया है जबकि 18 जनवरी के दिन स्पेशल इनविटेशन वाले विजिटर्स के लिए रिजर्व किया गया है।
2025 ऑटो एक्सपो एग्जिटिर लिस्ट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बीएमडब्ल्यू,पोर्श,मारुति और हुंडई समेत 14 ऑटोमेकर्स शरीक होंगे। इस शो में मारुति ई विटारा,हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा सिएरा जैसी कारें डिस्प्ले होंगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में क्या कुछ खास आएगा नजर ये हम डीटेल के साथ पहले ही कवर कर चुके हैं।
कमर्शियल इलेक्ट्रिक और आईसीई पावर्ड व्हीकल्स के अलावा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एडवांस्ड टायर टेक्नोलॉजी,इंडिया साइकिल शो और भारत बैटरी शो का आयोजन भी होगा। इन इवेंट्स को भी जनवल विजिटर्स उपर बताई गई तारीखों पर देख सकते हैं और ऊपर दिया गया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर इसमें भाग ले सकते हैं।