• English
  • Login / Register

भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकती है ये मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार,देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 29, 2024 11:19 am । भानुमारुति ई vitara

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

2025 बेहद करीब है और अगले साल भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। भारत में बीते कुछ सालों में टाटा और महिंद्रा ने काफी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की है। हालांकि, 2025 में मास मार्केट स्पेस में काफी नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होगी। अगले साल हुंडई अपनी सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी जबकि मारुति और टोयोटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतारेगी। 

हमनें यहांं 2025 में लॉन्च होने जा रही नई इलेक्ट्रिक कारों की एक लिस्ट बनाई है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

मारुति सुजुकी ई विटारा

संभावित कीमत: जनवरी 2025

संभावित कीमत: 22 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रुपये से शुरू

Maruti eVX Front Left Side
 

मारुति ई विटारा को भारत में 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। मारुति ने कंफर्म किया है कि ई विटारा प्रोडक्शन रेडी वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा, जो 17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच आयोजित होगा। इसके ग्लोबल मॉडल में 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जिसकी दावाकृत रेंज 550 किलोमीटर है। इसके इंडियन मॉडल का स्पेसिफिकेशन भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

हुंडई क्रेटा ईवी

Hyundai Creta Front View

लॉन्च डेट: 17 जनवरी 2025

संभावित कीमत:  20 लाख रुपये

हुंडई क्रेटा के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन को जनवरी 2025 में पेश किया जाएगा। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिनके अनुसार क्रेटा ईवी का डिजाइन आईसीई वर्जन से इंस्पायर्ड होगा। हालांकि इलेक्ट्रिक क्रेटा को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए जाएंगे। इसका केबिन एक्सपीरियंस भी आईसीई पावर्ड क्रेटा जैसा हो सकता है। हुंडई क्रेटा ईवी में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।

टाटा हैरियर ईवी/सफारी ईवी

मॉडल

हैरियर ईवी 

सफारी ईवी

संभावित कीमत

जनवरी 2025

फरवरी 2025

संभावित कीमत

30 लाख रुपये

32 लाख रुपये

Tata Harrier EV Front Left Side

टाटा अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने जा रही है जिसमें दो अपकमिंग नई इलेक्ट्रिक कारें: हैरियर ईवी और सफारी ईवी को शामिल करेगी। जहां टाटा हैरियर ईवी को ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स और अलॉय के साथ शोकेस किया जा चुका है तो वहीं इसबार हमारा मानना है कि कंपनी टाटा सफारी ईवी से भी पर्दा उठा सकती है। 

फीचर्स की बात करें तो हैरियर और सफारी ईवी दोनों में ही 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट, एक पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ) , और एक जेस्चर-इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे ।सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

टाटा ने इनमेें दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया है और इनकी दावाकृत रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इन नई टाटा इलेक्ट्रिक कारों में ऑल व्हील ड्राइव ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। 

हुंडई वेन्यू ईवी

Hyundai Venue Front Left Side

संभावित लॉन्च: अप्रैल 2025

संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये

हमारा मानना है कि दूसरी हुंडई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर वेन्यू ईवी को पेश किया जा सकता है। अगर यह कार लॉन्च होती है तो ये भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। हुंडई वेन्यू ईवी की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा अनुमान है कि इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड वेन्यू से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 300-350 किलोमीटर हो सकती है। हमारा मानना है कि वेन्यू ईवी के केबिन में कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं जो आईसीई पावर्ड हुंडई वेन्यू में नहीं दिए गए हैं, जिनमें पावर्ड हाइट सीट एडजस्टमेंट आदि शामिल है।

किआ कैरेंस ईवी

Kia EV5

संभावित कीमत: अप्रैल 2025

संभावित कीमत:  20 लाख रुपये


इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों की भीड़ में किआ एक ऑल इलेक्ट्रिक एमपीवी कार उतारने की योजना बना रही है जो कि कैरेंस ईवी होगी। । किया कैरेंस ईवी से  इंडिया-सेंट्रिक रिक्रेशनल ईवी के तौर पर सबसे पहले 2022 में पर्दा उठा था, माना जा रहा था कि यह केरेंस की तरह थ्री-रो एसयूवी कार हो सकती है। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग कैरेंस ईवी की पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह गाड़ी सिंगल मोटर सेटअप के साथ 400 से 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। यह अपकमिंग कार डीसी फ़ास्ट चार्जिंग और व्हीकल-2-लोड फंक्शन को सपोर्ट कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार में स्टैंडर्ड कैरेंस वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.25 इंच), वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ शामिल हो सकते हैं।  

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी/एक्सयूवी 4एक्सओ

Mahindra XUV400 EV Front Left Side

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को 2024 में मॉडल ईयर अपडेट मिल चुका है जिसमें बिल्कुल नया केबिन और अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि,2025 में इस इलेक्ट्रिक कार को ठीक से फेसलिफ्ट अपडेट दिया जाएगा जिसे महिंद्रा एक्सयूवी 4एक्सओ नाम से पेश किया जा सकता है। एक्सयूवी 4एक्सओ के डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आ सकते हैं जिनमें स्प्ल्टि एलईडी हेडलाइट्स,नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी जाएंगी। इसमें पहले की तरह दो बैटरी पैक: 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.5 केडब्ल्यूएच के ऑपशंस दिए जाएंगे। इसमें 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसके 34.5 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक वाले वर्जन की एमआईडीसी एस्टिमेटेड रेंज 375 किलोमीटर तक हो सकती है जबकि इसके 39.4 केडब्ल्यूएच वाले वर्जन की रेंज  456 किलोमीटर तक हो सकती है। 

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

Mahindra XUV e8 Front Left Side

संभावित कीमत:  20.9 लाख रुपये

महिंद्रा ने हाल ही में एक ट्रेडमार्क फाइल किया है जो ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700 हो सकती है जिसे एक्सईवी 7ई नाम से पेश किया जा स​कता है। एक्सईवी 7ई कंपनी की एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे का एसयूवी वर्जन भी होगा। एक्सईवी 7ई काफी हद तक एक्सयूवी700 जैसी नजर आएगी मगर इसका फ्रंट प्रोफाइ7ल एक्सईवी 9ई से इंस्पायर्ड होगा। 

एक्सईवी 7ई की कुछ लीक हुई इंटीरियर इमेज को देखें तो इसका केबिन हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सईवी 9ई जैसा ही नजर आ रहा है। इसमें सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ ड्युअल टोन ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें इल्युमिनेटेड 'इंफिनिटी' लोगो के साथ 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। 

महिंद्रा ने इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की डीटेल्स से पर्दा नहीं उठाया है मगर माना जा रहा है कि इसमें एक्सईवी 9ई वाले बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

टोयोटा अर्बन क्रूज्र ईवी

Toyota Urban Cruiser EV Front Left Side

अनुमानित लॉन्च - मई 2025

अनुमानित कीमत - 23 लाख रुपए 

टोयोटा अर्बन क्रूज़र ईवी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ चुका है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी ई विटारा पर बेस्ड है। टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी का फ्रंट लुक मारुती सुजुकी ई-विटारा से एकदम अलग है, साथ ही इसमें नई केबिन थीम भी दी गई है। हालांकि, इसमें दिए गए फीचर्स और पावरट्रेन ई-विटारा जैसे हैं। यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक्स के साथ आएगी। अनुमान है कि इसकी रेंज 550 किलोमीटर हो सकती है।

तो ये थी 2025 में संभावित तौर पर लॉन्च होने वाली सभी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कारें। इनमें से आपको रहेगा किसका सबसे ज्यादा इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

मारुति ई vitara पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience