पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (7 से 11 अप्रैल): किआ सिरोस क्रैश टेस्ट में हुई पास, नई ब्लैक एडिशन कार लॉन्च, कुछ गाड़ियों के 2025 मॉडल हुए पेश और बहुत कुछ
संशोधित: अप्रैल 14, 2025 03:00 pm | सोनू
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह 2025 किआ कैरेंस की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हुई जबकि मारुति सियाज को बंद किया गया
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में किआ सिरोस का भारत एनकैप क्रैश टेस्ट हुआ और ये स्वदेशी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली पहली किआ कार बनी। वहीं मास मार्केट सिट्रोएन कार के नए डार्क एडिशन लॉन्च हुए। इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह कुछ लोकप्रिय कार के नए वेरिएंट भी लॉन्च हुए और कुछ की सेफ्टी को अपग्रेड किया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते बीते सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
किआ सिरोस को भारत एनैकप में मिली 5 स्टार रेटिंग
हाल ही में किआ सिरोस का भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया जिसमें इसे वयस्क पैसेंजर और चाइल्ड पैसेंजर दोनों के प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस उपलब्धि ने इसे स्वदेशी क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार रेटिग पाने वाली पहली मेड-इन-इंडिया किआ एसयूवी कार बना दिया है।
स्कोडा कोडिएक की नई जानकारी और लॉन्च डेट आई सामने
स्कोडा 2025 कोडिएक एसयूवी के लॉन्च पर काम कर रही है और इस अपकमिंग एसयूवी कार की काफी जानकारी से पर्दा उठा है। नई कोडिएक के वेरिएंट वाइज फीचर, पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है, साथ ही इस प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी कार की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है।
हुंडई एक्सटर का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च
एक्सटर सीएनजी को ज्यादा लोगों की पहुंच में लाने के लिए हुंडई ने इस माइक्रो एसयूवी कार का नया एंट्री-लेवल ईएक्स सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है। यह ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है और इस वेरिएंट ने एक्सटर सीएनजी को काफी किफायती बना दिया है।
टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा में नए फीचर हुए शामिल
टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा दोनों को नए फीचर अपडेट दिए गए हैं, जिसके तहत इनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर विंडो सनशेड शामिल हुए हैं। दोनों एसयूवी के नए वेरिएंट्स भी पेश किए गए हैं और इनकी कीमत में भी कुछ बढ़ोतरी हुई है।
मारुति ईको और वैगन आर हुई ज्यादा सुरक्षित
मारुति ग्रैंड विटारा के बाद अब मारुति ईको और मारुति वैगन आर को अपडेट किया गया है और इनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) किए गए हैं। ईको का केबिन भी अपडेट किया गया है और इसमें 7 सीटर वर्जन को 6 सीटर लेआउट से रिप्लेस किया गया है।
मारुति सियाज हुई बंद
2014 से बिक्री के लिए मारुति सियाज सेडान कार को भारत में बंद कर दिया गया है। हालांकि एक आधिकारिक बयान से इस बात के संकेत मिले हैं कि कंपनी इस लोकप्रिय नेमप्लेट के साथ कुछ योजना बना रही है। क्या इस नेमप्लेट की फिर से वापसी हो सकती है? केवल यह समय के साथ ही पता चलेगा।
2025 किआ कैरेंस की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू
पिछले कुछ समय से 2025 किआ कैरेंस की भारत में टेस्टिंग चल रही है। अब कुछ डीलरशिप ने इसकी ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं।
न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू की फोटो हुई लीक
हुंडई वेन्यू को इस साल जनरेशन अपडेट मिल सकता है और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी की फोटो लीक हुई है। फोटो में नजर आ रही वेन्यू को कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसके बावजूद कुछ नए एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी सामने आई है।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई सेल्स रिकॉर्ड
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की बुकिंग कुछ सप्ताह पहले शुरू हुई थी और अब तक कंपनी दोनों इलेक्ट्रिक कार की मिलाकर 3000 यूनिट ग्राहकों को डिलीवर कर चुकी है। महिंद्रा ने इनके सेल्स से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े भी साझा किए हैं, जिनसे पता चला है कि एक ईवी की दूसरी से ज्यादा डिमांड है।
सिट्रोएन कार के डार्क एडिशन लॉन्च
पिछले सप्ताह सिट्रोएन ने बसॉल्ट, एयरक्रॉस और सी3 के नए डार्क एडिशन लॉन्च किए। डार्क एडिशन इनके टॉप मॉडल पर बेस्ड है और सभी डार्क एडिशन कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। क्या आप इनमें से कोई लेना चाहते हैं? अगर हां तो आपको ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि डार्क एडिशन मॉडल की सीमित यूनिट ही बेची जाएंगी।