• English
    • Login / Register

    पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (7 से 11 अप्रैल): किआ सिरोस क्रैश टेस्ट में हुई पास, नई ब्लैक एडिशन कार लॉन्च, कुछ गाड़ियों के 2025 मॉडल हुए पेश और बहुत कुछ

    संशोधित: अप्रैल 14, 2025 03:00 pm | सोनू

    211 Views
    • Write a कमेंट

    पिछले सप्ताह 2025 किआ कैरेंस की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हुई जबकि मारुति सियाज को बंद किया गया

    Top India acar news this week (April 07-11)

    अप्रैल के दूसरे सप्ताह में किआ सिरोस का भारत एनकैप क्रैश टेस्ट हुआ और ये स्वदेशी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली पहली किआ कार बनी। वहीं मास मार्केट सिट्रोएन कार के नए डार्क एडिशन लॉन्च हुए। इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह कुछ लोकप्रिय कार के नए वेरिएंट भी लॉन्च हुए और कुछ की सेफ्टी को अपग्रेड किया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते बीते सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:

    किआ सिरोस को भारत एनैकप में मिली 5 स्टार रेटिंग

    Kia Syros Bharat NCAP crash test

    हाल ही में किआ सिरोस का भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया जिसमें इसे वयस्क पैसेंजर और चाइल्ड पैसेंजर दोनों के प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस उपलब्धि ने इसे स्वदेशी क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार रेटिग पाने वाली पहली मेड-इन-इंडिया किआ एसयूवी कार बना दिया है।

    स्कोडा कोडिएक की नई जानकारी और लॉन्च डेट आई सामने

    2025 Skoda Kodiaq Front

    स्कोडा 2025 कोडिएक एसयूवी के लॉन्च पर काम कर रही है और इस अपकमिंग एसयूवी कार की काफी जानकारी से पर्दा उठा है। नई कोडिएक के वेरिएंट वाइज फीचर, पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है, साथ ही इस प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी कार की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है।

    हुंडई एक्सटर का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च

    Hyundai Exter

    एक्सटर सीएनजी को ज्यादा लोगों की पहुंच में लाने के लिए हुंडई ने इस माइक्रो एसयूवी कार का नया एंट्री-लेवल ईएक्स सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है। यह ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है और इस वेरिएंट ने एक्सटर सीएनजी को काफी किफायती बना दिया है।

    टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा में नए फीचर हुए शामिल

    Maruti Grand Vitara driving

    टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा दोनों को नए फीचर अपडेट दिए गए हैं, जिसके तहत इनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर विंडो सनशेड शामिल हुए हैं। दोनों एसयूवी के नए वेरिएंट्स भी पेश किए गए हैं और इनकी कीमत में भी कुछ बढ़ोतरी हुई है।

    यह भी पढ़ें: किआ ने अपने फ्यूचर प्लान से उठाया पर्दा: सेल्टोस हाइब्रिड हुई कंफर्म,20230 तक कंपनी का हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा रहेगा फोकस

    मारुति ईको और वैगन आर हुई ज्यादा सुरक्षित

    Maruti Eeco 6 airbags (as standard)

    मारुति ग्रैंड विटारा के बाद अब मारुति ईको और मारुति वैगन आर को अपडेट किया गया है और इनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) किए गए हैं। ईको का केबिन भी अपडेट किया गया है और इसमें 7 सीटर वर्जन को 6 सीटर लेआउट से रिप्लेस किया गया है। 

    मारुति सियाज हुई बंद

    Maruti Ciaz discontinued

    2014 से बिक्री के लिए मारुति सियाज सेडान कार को भारत में बंद कर दिया गया है। हालांकि एक आधिकारिक बयान से इस बात के संकेत मिले हैं कि कंपनी इस लोकप्रिय नेमप्लेट के साथ कुछ योजना बना रही है। क्या इस नेमप्लेट की फिर से वापसी हो सकती है? केवल यह समय के साथ ही पता चलेगा।

    2025 किआ कैरेंस की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू

    पिछले कुछ समय से 2025 किआ कैरेंस की भारत में टेस्टिंग चल रही है। अब कुछ डीलरशिप ने इसकी ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं।

    न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू की फोटो हुई लीक

    Hyundai Venue New Generation Front

    हुंडई वेन्यू को इस साल जनरेशन अपडेट मिल सकता है और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी की फोटो लीक हुई है। फोटो में नजर आ रही वेन्यू को कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसके बावजूद कुछ नए एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी सामने आई है।

    महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई सेल्स रिकॉर्ड

    महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की बुकिंग कुछ सप्ताह पहले शुरू हुई थी और अब तक कंपनी दोनों इलेक्ट्रिक कार की मिलाकर 3000 यूनिट ग्राहकों को डिलीवर कर चुकी है। महिंद्रा ने इनके सेल्स से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े भी साझा किए हैं, जिनसे पता चला है कि एक ईवी की दूसरी से ज्यादा डिमांड है।

    सिट्रोएन कार के डार्क एडिशन लॉन्च

    Citroen Basalt, Aircross and C3 Dark Editions

    पिछले सप्ताह सिट्रोएन ने बसॉल्ट, एयरक्रॉस और सी3 के नए डार्क एडिशन लॉन्च किए। डार्क एडिशन इनके टॉप मॉडल पर बेस्ड है और सभी डार्क एडिशन कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। क्या आप इनमें से कोई लेना चाहते हैं? अगर हां तो आपको ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि डार्क एडिशन मॉडल की सीमित यूनिट ही बेची जाएंगी।

    was this article helpful ?

    स्कोडा कोडिएक 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience