किआ सिरोस को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025 07:23 pm । सोनू
- Write a कमेंट
किआ सिरोस को वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए स्कोडा कायलाक से कम स्कोर मिला है
किआ सिरोस को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस करने के कुछ ही समय बाद भारत में लॉन्च किया गया था। हाल ही में भारत एनकैप ने इसका क्रैश टेस्ट किया है और इस टेस्ट में इसे पूरी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यहां देखिए क्रैश टेस्ट में कैसी रही इसकी परफॉर्मेंस:
वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन
32 में से 30.21 पॉइंट
फ्रंटल ऑफसेट डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट: 16 में से 14.2 पॉइंट
साइड डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट: 16 में से 16 पॉइंट
फ्रंटल इंपेक्ट टेस्ट 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर हुआ और इसमें ड्राइवर व पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। ड्राइवर की छाती का प्रोटेक्शन केवल पर्याप्त था, जबकि पैसेंजर की छाती का प्रोटेक्शन अच्छा बताया गया। किआ की नई एसयूवी कार में ड्राइवर और पैसेंजर की थाई और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि ड्राइवर की दोनों टिबिया और पैसेंजर की दाईं तरफ की टिबिया को पर्याप्त प्रोटेक्शन मिला। ड्राइवर के पैर को अच्छी प्रोटेक्शन रेटिंग मिली।
जब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर साइड डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट किया गया तो सिरोस में ड्राइवर के सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।
साइड पोल टेस्ट में भी सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।
चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन
49 में से 42.42 पॉइंट
डायनामिक स्कोर: 24 में से 23.42 पॉइंट
चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम (सीआरएस) इंस्टॉलेशन स्कोर: 12 में से 10 पॉइंट
व्हीकल असिसमेंट स्कोर: 13 में से 9 पॉइंट
18 महीने का बच्चा
सिरोस को 18 महीने के बच्चे की सुरक्षा के लिए 12 में से 7.58 पॉइंट मिले।
3 साल का बच्चा
3 साल के बच्चे की सुरक्षा के लिए किआ एसयूवी कार को 12 में से 7.84 पॉइंट मिले। ग्लोबल एनकैप रिपोर्ट के मुकाबले भारत एनकैप फैक्ट शीट में बच्चों के प्रोटेक्शन की ज्यादा डिटेल्स नहीं होती है, खासकर सिर, छाती और गर्दन का स्कोर नहीं बताया जाता है।
किआ सिरोस सेफ्टी फीचर
सिरोस में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। किआ ने इसमें 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए हैं।
किआ सिरोस प्राइस और कंपेरिजन
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसे टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस