• English
    • Login / Register

    किआ ने अपने फ्यूचर प्लान से उठाया पर्दा: सेल्टोस हाइब्रिड हुई कंफर्म,2030 तक कंपनी का हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा रहेगा फोकस

    संशोधित: अप्रैल 14, 2025 02:46 pm | भानु

    93 Views
    • Write a कमेंट

    अपने 2025 सीईओ इंवेस्टर डे के मौके पर किआ ने अपने भविष्य के प्रोडक्ट रोडमैप की जानकारी साझा की जहां कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस रखा। कंपनी का प्रमुख फोकस भारत समेत 4 बड़े बाजार पर रहेगा जिससे ये माना जा रहा है कि 2030 तक कंपनी यहां ज्यादा से ज्यादा हाइब्रिड कार उतारेगी। इंटरनेशनल मार्केट के लिए किआ सेल्टोस हाइब्रिड कंफर्म हो गई है और संभावना ये है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। 

    किआ सेल्टोस भारत में इस ब्रांड की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार है। किआ की नई ग्रीन प्रोडक्ट स्ट्रेटिजी के तहत कंपनी ने कंफर्म किया है कि सेल्टोस हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस किया जाएगा। हालांकि,अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि इसमें माइल्ड हाइब्रिड या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में से कौनसे पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा और माना जा रहा है कि इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। बता दें कि इसके मुकाबले में मौजूद मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप दिए गए हैंं। 

    Kia Seltos ICE
    सेल्टोस का हाइब्रिड मॉडल काफी फ्यूल एफिशिएंट होगा और ये धुआं भी कम छोड़ेगा जो ना केवल ग्राहकों के लिए ही महत्वपूर्ण है बल्कि एमिशन स्टैंडर्ड के अनुकूल भी है। सेल्टोस के न्यू जनरेशन मॉडल में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है जो कि 2026 तक लॉन्च हो सकता है। 

    किआ का फ्यूचर प्लान

    किआ के भारत में इस समय पेट्रोल/डीजल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिक्री के लिए उपलब्ध है और किआ अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है जिसमें वो इस साल के आखिर तक कैरेंस ईवी और 2026 त​क सिरोस ईवी को लॉन्च कर सकती है। दोनों ही कारें मास मार्केट सेगमेंट में होंगी जिनको अच्छे बिक्री के आंकड़े मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने प्रीमियम मार्केट के लिए हाल ही में ईवी को लॉन्च किया है। 

    Carens EV Spied

    2030 तक किआ के इंडियन लाइनअप में 57 प्रतिशत आईसीई कारें,25 प्रतिशत हाइब्रिड और 18 प्रतिशत फुल इलेक्ट्रिक कारें होंगी। 

    किआ की भारत में लॉन्च होने वाली अपकमिंग कारें

    फिलहाल के लिए किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को अप्रैल 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन अपडेटेड होगा और इसकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया जा सकता है। हालांकि इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेन के ऑप्शंस ही मिलेंगे। इसकी शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी जा सकती है और इसके साथ कैरेंस का मौजूदा मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। 

    was this article helpful ?

    किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    M
    mubarak
    Apr 14, 2025, 12:17:12 AM

    Cardekho please check the spelling for confirmed u have spelled as confimed

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience