मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 1.30 करोड़ रुपये
प्रकाशित: जून 16, 2025 07:32 pm । सोनू
- Write a कमेंट
ईक्यूएस स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत रेगुलर मॉडल के बराबर है, लेकिन इसमें बेहतर रियर सीट एक्सपीरियंस के लिए कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं
-
भारत में इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की केवल 50 यूनिट बेची जाएगी।
-
नए फीचर में मसाज और लंबर सपोर्ट के साथ 38 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीटें और इलेक्ट्रॉनिक बोस मोड शामिल है।
-
कंफर्ट फीचर में पहले की तरह 3 डिस्प्ले, दो वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें और 4-जोन ऑटो एसी शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 108 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनका पावर आउटपुट 543 पीएस और 858 एनएम है।
मर्सिडीज-एएमजी जी 63 कलेक्टर एडिशन के बाद अब कंपनी ने ईक्यूएस 580 सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। यह स्पेशल एडिशन मई 2024 की तुलना में मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार की 74 प्रतिशत की सालाना सेल्स ग्रोथ के चलते लॉन्च किया गया है।
इसमें पीछे वाली सीट एक्सपीरियंस को ज्यादा लग्जरी करने के लिए कुछ फीचर जोड़े गए हैं। हालांकि इसकी कीमत रेगुलर मॉडल जितनी ही है और भारत में इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की केवल 50 यूनिट बेची जाएगी। यहां देखिए मर्सिडीज इलेक्ट्रिक सेडान के सेलिब्रेशन एडिशन में क्या खास मिलता है:
नया क्या है?
ईक्यूएस 580 सेलिब्रेशन एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ है। इसमें रियर सीट कंफर्ट पैकेज दिया गया है जिससे यह पीछे से स्टैंडर्ड कार से ज्यादा कंफर्टेबल है। यहां देखिए इसमें नया क्या है:
-
मसाज और लंबर सपोर्ट फंक्शन के साथ कोंटर्ड रियर सीटें
-
38 डिग्री तक रिक्लाइनिंग रियर सीटें
-
चाफर पैकेज के साथ इलेक्ट्रिक बोस मोड
-
नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड4 ऑटोमैटिक फिर से लॉन्च, कीमत 17.39 लाख रुपये
अन्य फीचर और सेफ्टी
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 सेलिब्रेशन एडिशन में अन्य फीचर के तौर पर डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 17.7-इंच ओएलईडी इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक 12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले) और बैक सीट पैसेंजर के लिए 7-इंच टेबलेट और ड्यूल 11.6-इंच रियर डिस्प्ले दी गई है। इसमें कलर ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स अप डिस्प्ले (एचयूडी), हीटिंग, वेंटिलेटड मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 4-जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसकी पीछे वाली सीट पर भी हीटिंग और वेंटिलेशन फीचर दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 में एक बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर (प्रत्येक एक्सल पर एक) दी गई है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
बैटरी पैक |
108 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
2 |
पावर |
543 पीएस |
टॉर्क |
858 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज |
813 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
ईक्यूएस 4.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कंपेरिजन
भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई7 से है।