• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड4 ऑटोमैटिक फिर से लॉन्च, कीमत 17.39 लाख रुपये

    प्रकाशित: जून 16, 2025 03:40 pm । सोनू

    139 Views
    • Write a कमेंट

    इससे पहले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जेड6 डीजल और जेड8 सलेक्ट पेट्रोल में दिया गया था

    • महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड4 टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

    • फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं हुआ है, इसके प्रमुख फीचर में 8-इंच इंफोटेनमेंट, एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो और रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी शामिल है।

    • सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है।

    • यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है।

    • जेड4 पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 17.39 लाख रुपये और जेड4 डीजल ऑटोमैटिक की प्राइस 17.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है।

    महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन जेड4 ऑटोमैटिक वेरिएंट को फिर से लॉन्च कर दिया है। इसे 2022 में एसयूवी के लॉन्च वाले कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है, जिसे पहले बंद कर दिया गया था। इस वेरिएंट के आने से पहले जेड6 डीजल और जेड8 सिलेक्ट पेट्रोल से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता था। अब जेड4 ऑटोमैटिक के फिर से लॉन्च होने से स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक की कीमत ग्राहकों के लिए काफी कम हो गई है। इसके अलावा एसयूवी कार की फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं किया गया है। 

    प्राइस

     

    जेड4

    जेड6

    जेड8 सलेक्ट

    पेट्रोल एटी

    17.39 लाख रुपये

    -

    19.06 लाख रुपये

    डीजल एटी

    17.86 लाख रुपये

    18.91 लाख रुपये

    19.56 लाख रुपये

    *सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है

    जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाई दे रहा है स्कॉर्पियो एन जेड4 पेट्रोल ऑटामैटिक की कीमत जेड6 पेट्रोल ऑटोमैटिक से 1.67 लाख रुपये कम है, जबकि डीजल ऑटोमैटिक की प्राइस जेड6 डीजल ऑटोमैटिक से 1.05 लाख रुपये कम है।

    अन्य फीचर और सेफ्टी

    Mahindra Scorpio N Dashboard

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का जेड4 वेरिएंट केवल 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। डिजाइन एलिमेंट्स में हेलोजन हेडलैंप्स, एलईडी इंडिकेटर और टेललैंप्स, और कवर के साथ 17-इंच स्टील व्हील शामिल है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, 4.2-इंच डिजिटल एमआईडी, रियर वाइपर, वाशर और डेमीस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    टॉपलाइन वेरिएंट्स में ड्यूल-जोन ऑटो एसी, वेंटिलेटेड सीटें, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    सुरक्षा के लिए स्कॉर्पियो एन जेड4 में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    इंजन

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    2.2-लीटर डीजल

    पावर

    203 पीएस

    175 पीएस तक

    टॉर्क

    380 एनएम तक

    400 एनएम तक

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव

    स्कॉर्पियो एन जेड4 में एसयूवी कार वाले सभी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम इसमें स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम केवल जेड4 ई डीजल-मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है।

    कंपेरिजन

    Mahindra Scorpio N Front

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का मुकाबला हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से है। इसे हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है