• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन vs महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन: डिजाइन कंपेरिजन

    प्रकाशित: मार्च 19, 2025 05:57 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

    • 22 Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी और स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर व इंटीरियर थीम दी गई है

    Mahindra XUV700 Ebony Edition vs Mahindra Scorpio N Carbon Edition: Design Comparison

    हाल ही में महिंद्रा की दो पॉपुलर एसयूवी कार एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन के ऑल-ब्लैक एडिशन इबोनी और कार्बन एडिशन लॉन्च किए गए हैं। एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन और स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन दोनों में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर व इंटीरियर थीम दी गई है। यहां हमनें तस्वीरों के जरिए इन दोनों कारों का कंपेरिजन किया है तो चलिए जानते हैं इनमें में क्या कुछ है अंतर:

    आगे की डिजाइन

    एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन में आगे की तरफ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जबकि स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में क्रोम फिनिश्ड ग्रिल दी गई है। एक्सयूवी700 के ऑल-ब्लैक एडिशन में सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जबकि स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में स्किड प्लेट पर ऑल-ब्लैक फिनिश मिलती है।

    साइड

    राइडिंग के लिए इन दोनों मॉडल्स में 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एक्सयूवी700 कार में फ्रंट फेंडर पर 'इबोनी' बैजिंग दी गई है। महिंद्रा एक्सयूवी700 में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि स्कॉर्पियो एन में ज्यादा कन्वेंशनल डोर सेटअप मिलता है।

    पीछे की डिजाइन

    एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट, रियर वाइपर और वॉशर, शार्क-फिन एंटीना और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें टेलगेट पर इबोनी एडिशन बैजिंग भी दी गई है। जबकि, स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में टेललाइट पर ब्लैक इंसर्ट और डोर हैंडल्स में पीछे की तरफ डार्क क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं।

    इंटीरियर

    इन दोनों एसयूवी कारों के ब्लैक एडिशन मॉडल्स में केबिन के अंदर ब्लैक कलर थीम के साथ ब्लैक लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इन दोनों कार में स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स के आसपास कुछ डार्क क्रोम एलिमेंट भी दिए गए हैं।

    एक्सयूवी700 कार में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी और वायरलेस फ़ोन चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

    सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम शामिल हैं।

    वहीं, स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो एसी और 12 स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम दिया गया है। इस गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक हेडलाइट और रेन-सेंसिंग वाइपर भी दिए गए हैं।

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन vs रेगुलर मॉडल: फोटो में देखिए दोनों कार में क्या कुछ है अंतर

    इंजन ऑप्शन

    महिंद्रा एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन कार में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    मॉडल 

    महिंद्रा एक्सयूवी700

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    2.2-लीटर डीजल 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    2.2-लीटर डीजल इंजन 

    पावर 

    200 पीएस 

    185 पीएस तक 

    203 पीएस 

    175 पीएस 

    टॉर्क 

    380 एनएम 

    450 एनएम 

    370 एनएम (एमटी) / 380 एनएम (एटी)

    370 एनएम (एमटी) / 400 एनएम (एटी)

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

    ड्राइवट्रेन 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी)

    आरडब्ल्यूडी

    आरडब्ल्यूडी / 4डब्ल्यूडी

    प्राइस व कंपेरिजन

    महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन 

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन 

    19.64 लाख रुपये से 24.14 लाख रुपये 

    19.19 लाख रुपये से 24.89 लाख रुपये 

    सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

    महिंद्रा की इन दोनों ऑल-ब्लैक एसयूवी कार का सीधा मुकाबला टाटा सफारी डार्क एडिशन से है।

    यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience