• English
    • Login / Register

    न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू साउथ कोरिया में हुुई स्पॉट,यहां देखिए इसका एक्सटीरियर डिजाइन

    प्रकाशित: अप्रैल 08, 2025 05:27 pm । भानु

    117 Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai Venue Spy Shots

    • साइड से पहले जैसी ही नजर आ रही है न्यू जनरेेशन हुंडई वेन्यू,फ्रंट में हुए हैं काफी बदलाव
    • नए अलॉय व्हील्स,अपडेटेड ओआरवीएम्स और टेललैंप्स दिए गए हैं इसमें 
    • स्पाय शॉट में नजर नहीं आया इसका केबिन मगर इसे भी मिल सकता है बड़ा अपडेट
    • 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 10.25-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं नई वेन्यू में 
    • मौजूदा मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शंस ही दिए जा सकते है न्यू जनरेशन हुंंडई वेन्यू में 

    हाल ही में साउथ कोरिया में न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू के स्पाय शॉट्स ऑनलाइन पोस्ट किया गया है। 2019 में हुंडई वेन्यू को भारत में लॉन्च किया गया था और इस साल इसे जनरेशनल अपडेट दिया जा सकता है। हालांकि,ये कवर साथ नजर आई है मगर इसमें काफी एलिमेंट्स दिखाई दे रहे हैं जिससे ये मालूम चल रहा है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में क्या कुछ बदलाव किए जाएंगे। न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू के स्पॉय शॉट्स में क्या कुछ खास आया नजर? जानिए आगे:

    क्या कुछ आया नजर?

    Hyundai Venue New Generation Front

    इसका साइड प्रोफाइल तो मौजूदा मॉडल की तरह बॉक्सी शेप का लग रहा है मगर इसके डिजाइन में कुछ प्रमुख बदलाव भी हुए हैं। नई वेन्यू में मौजूदा मॉडल की तरह स्पिल्ट एलईडी और हेडलाइट सेटअप दिया गया है मगर इनका लुक स्क्वायर और बॉक्सी शेप का है।  इसकी ग्रिल का डिजाइन एक्सटर और अल्कजार से इंस्पायर्ड है जिससे इसके फ्रंट का लुक दमदार नजर आ रहा है। इसकेे अलावा इसमें फ्रंट पार्किग सेंसर भी दिए गए हैं जो कि मौजूदा मॉडल में नहीं दिया गया है। 

    Hyundai Venue New Generation Side

    इसके साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस न्यू जनरेशन मॉडल में दमदार सी ब्लैक क्लैडिंग और शार्प लुक वाले ओआरवीएम्स दिए गए हैं। ध्यान से देखें तो नई वेन्यू में फ्लश डोर हैंडल्स नहीं मिलेंगे। 

    Hyundai Venue Rear

    रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स,सिल्वर कलर के बंपर और ब्लैक कलर का शार्क फिन एंटीना भी मिलेगा जो कि अभी नए मॉडल में बॉडी कलर में दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है जो कि मौजूदा मॉडल में भी मिल रहा है।

     न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू: संभावित फीचर्स और सेफ्टी

    मौजूदा मॉडल के मुकाबले न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू के केबिन और फीचर लिस्ट को अपग्रेड किया जाएगा। इसके इंटीरियर के स्पाय शॉट्स अभी सामने आने बाकी है मगर माना जा रहा है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। हमेें उम्मीद है कि न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन दी जाएगी जो हुंडई के दूसरे मॉडल्स में भी दी गई है। इसके अलावा  इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन डिटेक्शन वार्निंग जैसी फीचर्स भी मिलते रहेंगे।

    न्यू जनरेेशन हुंडई वेन्यू: संभावित पावरट्रेन

    हुंडई ने नई वेन्यू में दिए जाने वाले पावरट्रेन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है मगर हमारा मानना है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    इंजन ऑप्शन

    लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    83 पीएस

    120 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    114 एनएम

    172 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड मैनुअल

    6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड मैनुअल

     हुंडई इसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दे सकती है। 

    न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू: कीमत और कंपेरिजन

    मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई हुंडई वेन्यू की कीमत ज्यादा रखी जा सकती है जिसकी कीमत 7.94 लाख रुपये से लेका 13.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। पहले की तरह इसका मुकाबला   किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, टाटा नेक्सन, और मारुति ब्रेजा से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

    यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience