• English
    • Login / Register

    मारुति ईको हुई ज्यादा सुरक्षित: अब 6 एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड, नया 6 सीटर मॉडल भी हुआ लॉन्च

    प्रकाशित: अप्रैल 10, 2025 12:41 pm । सोनू

    176 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति ईको के 7 सीटर वर्जन को बंद कर दिया गया है, जबकि नए 6 सीटर मॉडल में बीच वाली रो में कैप्टन सीटें दी गई है

    Maruti Eeco Updated With 6 Airbags As Standard, Gets A 6-seater Option Now With Captain Seats In The Middle Row

    मारुति ग्रैंड विटारा, ऑल्टो के10 और सेलेरियो के बाद अब मारुति ईको में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हो गए हैं। इसके अलावा इसकी सीटिंग ऑप्शन को भी अपडेट किया गया है, इसका नया 6 सीटर वर्जन पेश किया गया है जिसमें आगे फेस वाली सीटें दी गई है। हालांकि कंपनी ने ईको की अपडेट प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है, यहां देखिए इस अपडेट से पहले मारुति ईको की कीमत:

    वेरिएंट

    कीमत

    5-सीटर स्टैंडर्ड (ओ) पेट्रोल

    5.44 लाख रुपये

    7-सीटर स्टैंडर्ड (ओ) पेट्रोल (बंद)

    5.73 लाख रुपये

    6-सीटर स्टैंडर्ड (ओ) पेट्रोल

    नया वेरिएंट

    5-सीटर एसी (ओ) पेट्रोल

    5.80 लाख रुपये

    5-सीटर एसी (ओ) सीएनजी

    नया वेरिएंट6.70 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    हम आपसे अनुरोध करते हैं इस सेक्शन पर नजर रखें क्योंकि जैसे ही नई कीमत सामने आएगी, हम इसे अपडेट कर देंगे।

    नया क्या है?

    Maruti Eeco 6 airbags (as standard)

    जैसा कि हमनें ऊपर बताया मारुति ईको के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलने लगे हैं। इस अपडेट से पहले एमपीवी कार में 2 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए गए थे।

    Maruti Eeco 5- and 6-seater options

    इसके अलावा अब ईको 7 सीटर वेरिएंट्स बंद हो गए हैं। इसकी जगह अब ईको 5 और 6 सीटर वर्जन में उपलब्ध है, इनमें 5 सीटर वर्जन अपडेट से पहले भी उपलब्ध था। 6 सीटर ईको में बीच वाली रो में कैप्टन सीटें दी गई है।

    Maruti Eeco exterior design

    एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले की तरह हेलोजन हेडलाइट, हेलोजन टेल लाइट और बिना कवर के 13-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। केबिन भी पहले वाला ही है जिसमें बेसिक डैशबोर्ड के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ब्लैक एसी वेंट्स दिए गए हैं।

    अन्य फीचर और सेफ्टी

    Maruti Eeco dashboard

    मारुति ईको के अन्य फीचर में मोनोटोन मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटर के साथ मैनुअल एसी, मैनुअल ऑपरेट विंडो और केबिन लाइट शामिल है।

    सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग के अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्रंट सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: 2025 मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च: कीमत 41,000 रुपये तक बढ़ी, अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे और कुछ नए फीचर हुए शामिल

    इंजन

    Maruti Eeco engine

    मारुति ईको को नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जिसमें सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

    पावर

    82 पीएस

    72 पीएस

    टॉर्क

    105.5 एनएम

    95 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड मैनुअल

    5-स्पीड मैनुअल

    माइलेज

    19.71 किलोमीटर प्रति लीटर

    26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि केवल 5 सीटर ईको सीएनजी पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    कंपेरिजन

    भारत में मारुति ईको का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन इसे रेनो ट्राइबर क्रॉसओवर एमपीवी के किफायती विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

    यह भी देखें: मारुति ईको ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति ईको पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग मिनीवैन कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience