• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में 2025 स्कोडा कोडिएक के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, जानिए इनके बारे में

    प्रकाशित: अप्रैल 23, 2025 11:30 am । सोनू

    17 Views
    • Write a कमेंट

    हालांकि इनमें से अधिकांश फीचर आपके फैसले को प्रभावित नहीं करते हैं, लेकिन टिग्वान आर-लाइन के अतिरिक्त सेफ्टी फीचर इसे नई कोडिएक से आगे रखते हैं

    हाल ही में लॉन्च हुई नई फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन और 2025 स्कोडा कोडिएक में काफी सारी चीजें कॉमन हैं। कोडिएक टॉप मॉडल की कीमत 48.69 लाख रुपये है जो टिग्वान आर-लाइन की प्राइस 49 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के करीब है। हालांकि इनमें डिजाइन के अलावा कुछ फीचर का अंतर है।

    पहले हमने टिग्वान के मुकाबले स्कोडा कोडिएक में दिए गए अतिरिक्त फीचर के बारे में बताया था। यहां हम फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की उन पांच खूबियों के बारे में जानेंगे जो इसे नई कोडिएक से मुकाबले में आगे रखती हैं।

    बड़ी 15-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

    टिग्वान आर-लाइन में बड़ी 15-इंच टचस्क्रीन दी गई है जबकि कोडिएक में 12.9-इंच यूनिट मिलती है। हालांकि कोडिएक की स्क्रीन अपने आप में काफी अच्छी है लेकिन बड़ी डिस्प्ले को ज्यादा अहमियत दी जाती है। दोनों एसयूवी कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

    हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी)

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन में हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है जो विंडशिल्ड पर डायरेक्शन और स्पीड जैसी जानकारी दिखाता है। इसके चलते ड्राइवर को सड़क से नजर नहीं हटानी पड़ती है। कोडिएक में यह फीचर नहीं दिया गया है।

    हीटेड स्टीयरिंग व्हील

    टिग्वान आर लाइन में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसमें हीटिंग फंक्शन भी मिलता है। यह दूसरा अच्छा फीचर है जो खासकर सर्दियों और ठंडे इलाकों में ड्राइविंग करते समय आपकी हथेलियों को गर्म रखता है। हालांकि अगर आप गर्म इलाकों में रहते हैं तो इसका इस्तेमाल सीमित है।

    यह भी पढ़ें: 2025 स्कोडा कोडिएक में फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के मुकाबले मिलता है इन 10 फीचर का एडवांटेज

    एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

    45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा कीमत वाली कार में आप एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि यह फीचर कई मास मार्केट कार में दिया जाने लगा है। टिग्वान आर-लाइन में 21 लेवल-2 एडीएएस फीचर दिए गए हैं, जिनमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। स्कोडा को भी कोडिएक में यह फीचर देना चाहिए था।

    डायनामिक चेसिस कंट्रोल

    Volkswagen Tiguan R-Line Front

    नई स्कोडा कोडिएक के मुकाबले फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में डायनामिक चेसिस कंट्रोल (डीसीसी) भी दिया गया है। यह फीचर ड्राइविंग के तरीके और स्थान के आधार पर डैम्पर्स को एडजस्ट करता है, जिससे सफर कंफर्टेबल रहता है और हैंडलिंग बेहतर रहती है।

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टिग्वान आर लाइन पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience