• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    महिंद्रा बीई 6 और महिंद्रा एक्सईवी 9ई की अब तक 3000 यूनिट हुई ग्राहकों को डिलीवर

    प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025 07:40 pm । सोनू

    260 Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा के अनुसार 59 प्रतिशत ग्राहकों ने एक्सईवी 9ई को बुक किया है जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने बीई 6 को बुक कराया है, इन पर वेटिंग पीरियड करीब 6 महीने है

    महिंद्रा ने घोषणा की है उसने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार - बीई 6 और एक्सईवी 9ई की 3000 यूनिट ग्राहकों को डिलीवरी कर दी है। यह न्यूज इनकी डिलीवरी शुरू करने के करीब दो सप्ताह बाद आई है। कंपनी ने यह भी बताया है कि एक्सईवी 9ई को ग्राहक ज्यादा बुक करवा रहे हैं।

    ग्राहकों की पंसद

    महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार भारत में अपने डेब्यू से ही चर्चा में है और यही चीज इनकी डिमांड में भी नजर आती है। कंपनी ने इतने कम समय में इनकी 3000 यूनिट डिलीवर कर दी है।

    बुकिंग ट्रेंड के अनुसार 59 प्रतिशत ग्राहक ने एक्सईवी 9ई को खरीदा है, जबकि बाकी 41 प्रतिशत लोगों ने बीई 6 को चुना है। कंपनी के अनुसार अधिकांश ग्राहकों ने इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी का टॉप मॉडल पैक 3 खरीदा है। महिंद्रा ने इनके वेटिंग पीरियड की जानकारी भी साझा की है, कंपनी के अनुसार दोनों मॉडल पर वेटिंग पीरियड करीब छह महीने है और जल्दी से ग्राहकों को ज्यादा कार की डिलीवरी देने पर काम हो रहा है।

    महिंद्रा बीई6 ओवरव्यू

    महिंद्रा बीई 6 को सबसे हटकर लुक दिया गया है जो इसे भारत की सड़कों पर सबसे अलग रखता है। इसे काफी सारे कट और क्रीज लाइनों के साथ फ्यूचरिस्टिक और अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल, एलईडी लाइटिंग और 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे कई मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह पांच वेरिएंट: पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है।

    Mahindra BE 6 dashboard

    बीई 6 के केबिन में एयरप्लेन जैसा कॉकपिट दिया गया है जिसमें दो 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, इल्लुमिनेशन के साथ पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, दो वायरलेस फोन चार्जर, कीलेस एंट्री और ऑगमेंटेड रियल्टी-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई ओवरव्यू

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार है जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन, कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग और 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह चार वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है।

    एक्सईवी 9ई की फीचर लिस्ट में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, दो वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इल्लुमिनेशन के साथ एक पैनोरमिक ग्लासरूफ, मेमोरी सीटिंग के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, और 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक और एक रियर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। यहां देखिए इनके स्पेसिफिकेशन:

    स्पेसिफिकेशन

    बीई 6

    एक्सईवी 9ई

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    फुल चार्ज में रेंज

    557 किलोमीटर

    683 किलोमीटर

    542 किलोमीटर

    656 किलोमीटर

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    1

    1

    पावर

    231 पीएस

    286 पीएस

    231 पीएस

    286 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    प्राइस और कंपेरिजन

    महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है, जबकि महिंद्रा 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

    Mahindra BE 6

    महिन्द्रा बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, और एमजी जेडएस ईवी से है, इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति ई विटारा से भी रहेगी। वहीं महिन्द्रा एक्सईवी 9 का मुकाबला बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है