• English
    • Login / Register

    मारुति वैगन आर हैचबैक को मिला नया अपडेट, अब 6 एयरबैग्स मिलेंगे स्टैंडर्ड

    प्रकाशित: अप्रैल 10, 2025 02:28 pm । स्तुति

    137 Views
    • Write a कमेंट

    सेलेरियो और ऑल्टो के10 की तरह वैगन आर हैचबैक में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं 

    • मारुति वैगन आर हैचबैक के सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग्स शामिल हो गए हैं।  

    • अन्य सेफ्टी फीचर में एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं। 

    • इसमें कोई मेकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं, यह गाड़ी अब भी 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। 

    • इसमें ऑप्शनल सीएनजी किट भी दी गई है जिसका आउटपुट थोड़ा कम हुआ है। 

    • इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। 

    मारुति वैगन आर हैचबैक को नया अपडेट मिला है जिसके चलते इसमें अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। इस गाड़ी में पहले केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलते थे। 2025 वैगन आर की नई प्राइस लिस्ट फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि इसकी कीमत पहले से ज्यादा रखी जा सकती है। यहां देखें वैगन आर के सभी वेरिएंट की पुरानी कीमतें :- 

    वेरिएंट 

    कीमत 

    एलएक्सआई पेट्रोल 

    5.64 लाख रुपये 

    एलएक्सआई सीएनजी 

    6.54 लाख रुपये 

    वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल 

    6.09 लाख रुपये 

    वीएक्सआई पेट्रोल ऑटोमेटिक 

    6.59 लाख रुपये 

    वीएक्सआई सीएनजी 

    7 लाख रुपये 

    जेडएक्सआई पेट्रोल 

    6.38 लाख रुपये 

    जेडएक्सआई पेट्रोल ऑटोमेटिक 

    6.88 लाख रुपये 

    जेडएक्सआई पेट्रोल प्लस 

    6.85 लाख रुपये 

    जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल ड्यूल टोन 

    6.97 लाख रुपये 

    जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल ऑटोमेटिक 

    7.36  लाख रुपये 

    जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल ऑटोमेटिक 

    7.47 लाख रुपये 

    *सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

    क्या है नया?

    मारुति का फिलहाल यह कंफर्म करना बाकी है कि वैगन आर कार में कोई और दूसरे अपडेट दिए गए हैं या नहीं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव सेफ्टी लिस्ट में किया गया है जिसके चलते इसके सभी वेरिएंट में अब छह एयरबैग्स मिलने लगे हैं। सेलेरियो, ऑल्टो के10, ईको और ग्रैंड विटारा को भी इस सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट किया जा चुका है जिसके चलते यह फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलने लगा है। 

    अतिरिक्त एयरबैग्स सीटों (साइड एयरबैग्स) और बी-पिलर (कर्टेन एयरबैग) में दिए गए हो सकते हैं। 

    अन्य फीचर व सेफ्टी टेक्नोलॉजी 

    मारुति वैगन आर हैचबैक कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम), रिमोट कीलेस एंट्री और रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    इस गाड़ी में एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। 

    इंजन ऑप्शन 

    मारुति वैगन आर का में तीन इंजन ऑप्शन (ऑप्शनल सीएनजी किट समेत) दिए गए हैं जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :- 

    इंजन 

    1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 

    1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी 

    1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    पावर 

    67 पीएस 

    57  पीएस 

    90  पीएस 

    टॉर्क 

    89 एनएम 

    82.1 एनएम 

    113 एनएम 

    ट्रांसमिशन  

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी 

    5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी 

    सर्टिफाइड माइलेज 

    24.35 किमी/लीटर (एमटी), 25.19 किमी/लीटर (एएमटी)

    33.48 किमी/किलोग्राम

    23.56 किमी/लीटर (एमटी), 24.43 किमी/लीटर (एएमटी)

    *एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन , एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन  

    कंपेरिजन 

    मारुति वैगन आर का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 क्रॉस-हैचबैक से है। टाटा टियागो को छोड़कर बाकी दोनों कारों में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। 

    was this article helpful ?

    मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience