ऑटो एक्सपो 2025 में स्कोडा ने इन नई एसयूवी,दो पॉपुलर सेडान और एक ईवी कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, आप भी डालिए एक नजर
प्रकाशित: जनवरी 21, 2025 02:45 pm । भानु । स्कोडा ऑक्टाविया आरएस
- 781 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2025 में स्कोडा उन ब्रांड्स में से एक रहा जिसने काफी ज्यादा सुर्खियां बंटोरी जिसने सुपर्ब जैसी कार को शोकेस किया और ये सेडान भारतीय कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट के साथ कायलाक और कुशाक को भी शोकेस किया। 2025 ऑटो एक्सपो में स्कोडा की ओर से शोकेस की गई कारों पर डालिए एक नजर:
स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस
स्कोडा ने न्यू जनरेशन ऑक्टाविया वीआरएस को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस कर दिया है। भारत में इसका पिछला जनरेशन मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध था और अब इसके न्यू जनरेशन मॉडल को स्पोर्टी स्टाइलिंग दी गई है जिसमें ब्लैक ग्रिल,ब्लैक अलॉय व्हील्स और बूट लिप स्पॉयलर दिया गया है। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटां है। स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस को भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
स्कोडा कोडिएक
2024 में पहली बार स्पॉट की गई न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक को आधिकारिक तौर पर ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया है। इसके डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं और इसके केबिन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है जो पहले से ज्यादा प्रीमियम और अपमार्केट हो गया है। इंटरनेशनल मार्केट में इस कार में कई इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसके इंडियन वर्जन में 190 पीएस की पावर वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा जनरेशन 4 सुपर्ब को भारत में 2025 के आखिर तक लॉन्च कर सकती है और इस प्रीमियम सेडान को ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया गया है। सुपर्ब के मौजूदा मॉडल की तरह इसे भी यहां पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है और इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। 2025 सुपर्ब में 204 पीएस पावरफुल 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन दिया जा सकता है।
स्कोडा एलरोक
इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो ऑटो एक्सपो में स्कोडा ने एलरोक इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी शोकेस किया है जिसे एक मॉर्डन डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। एलरोक के लॉन्च होने की डीटेल्स अभी सामने आनी बाकी है मगर इसे यदि भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और बीवायडी एटो 3 से रहेगा। इंटरनेशनल मार्केट में इसमें कई पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी दावाकृत रेंज 581 किलोमीटर है।
स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट
हमें ऑटो एक्सपो में स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट को भी करीब से देखने का मौका मिला जिसका ग्लोबल डेब्यू 2022 में हुआ था। इसकी अपीयरेंस काफी मस्क्यूलर है और इसके इंटीरियर में काफी कम बदलाव हुए हैं जिसमें इको फ्रेंडली मैटेरियल्स का इस्तेेमाल हुआ है। विजन 7एस कॉन्सेप्ट में 89 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसकी डब्ल्यूएलटीवी क्लेम्ड रेंज 600 किलोमीटर बताई गई है।
स्कोडा कायलाक और कुशाक
स्कोडा ने ऑटो एक्सपो में अपनी मौजूदा कारें कायलाक और कुशाक को भी शोकेस किया है। कायलाक एक सब 4 मीटर एसयूवी है जिसे हाल ही में भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दूसरी तरफ कुशाक एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी कारों से हैं। स्कोडा कुशाक कार की कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
आपको स्कोडा का कौनसा मॉडल आया सबसे ज्यादा पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।