• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजरः 3 कलर शेड में दिखी ये एसयूवी कार, 15 अगस्त को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: जुलाई 12, 2024 10:52 am । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 298 Views
  • Write a कमेंट

थार 5-डोर को व्हाइट, ब्लैक और रेड एक्सटीरियर शेड में देखा गया है, जो इसके 3-डोर वर्जन में भी मिलते हैं

Mahindra Thar 5-door Spied Again In Three New Shades, To Debut On August 15

  • 5-डोर थार में गैलेक्सी ग्रे और एक्वामरीन एक्सटीरियर का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

  • महिंद्रा थार 5-डोर में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिल सकते हैं।

  • सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसमें 3-डोर थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।

  • इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

महिंद्रा थार 5-डोर कंपनी की अपकमिंग कारों में से सबसे चर्चित मॉडल में से एक है और इस पर पिछले 2 साल से काम चल रहा है। 5-डोर थार से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा और इसके कुछ समय बाद इसकी बिक्री शुरू होगी। हाल ही में इसे फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार तीन एक्सटीरियर कलर शेड की जानकारी सामने आई है।

3-डोर थार वाले 3 कलर शेड मिलेंगे

महिंद्रा एसयूवी के एक्सटीरियर को अच्छे से कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि हमें कार के बी-पिलर और लोअर साइड पेनल से इसके कलर शेड की जानकारी हाथ लगी है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखे तीन मॉडल व्हाइट, रेड और ब्लैक एक्सटीरियर शेड में थे, जो थार 3-डोर वर्जन में भी मिलते हैं। इन कलर के अलावा 5-डोर थार में गैलेक्सी ग्रे और एक्वामरीन एक्सटीरियर पेंट का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जो वर्तमान में इसके 3-डोर मॉडल में दिए गए हैं।

अपडेट की बात करें तो थर्ड रो सीटिंग लेआउट के अलावा थार 5-डोर में नई ग्रिल, और नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इसके कबिन में 3-डोर मॉडल जैसा डैशबोर्ड मिल सकता है, लेकिन इसकी थीम और अपहोल्स्ट्री ऑप्शन अलग होंगे।

यह भी पढ़ें: 2025 टाटा पंच फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, बड़ी टचस्क्रीन यूनिट से हो सकती है लैस

संभावित फीचर

5-door Mahindra Thar Cabin

5-डोर थार गाड़ी में बड़ी टचस्क्रीन (शायद 10.25-इंच), इसी साइज की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है।

संभावित इंजन ऑप्शन

पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार में 3-डोर थार वाले इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। रेगुलर थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है, जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार 5 डोर की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience