• English
  • Login / Register

इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 के लिए इन कारों के नाम हुए फाइनल, देखें पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2024 06:54 pm । स्तुतिमारुति डिजायर

  • 990 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में महिंद्रा थार रॉक्स जैसी मास-मार्केट कार से लेकर बीएमडब्ल्यू आई5 और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार शामिल है

ICOTY 2025 contenders

भारत के कार बाजार में इस साल अलग-अलग सेगमेंट में कई गाड़ियां लॉन्च हुई। अब जैसे-जैसे साल 2024 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, एनुअल इंडियन कार ऑफ द ईयर (आईसीओटीवाई) अवॉर्ड के लिए ऑटो एक्सपर्ट द्वारा सबसे बेस्ट कार की पहचान करने का समय आ गया है। इन अवॉर्ड में इंडस्ट्री एक्सपर्ट प्रीमियम कार सेगमेंट और ग्रीन कार (ईवी) समेत तीन कैटेगरी में सबसे बेस्ट तीन कारों की पहचान करेंगे। 2025 इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए तीन अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर कारों की लिस्ट फाइनल की गई है जो इस प्रकार है:

इंडियन कार ऑफ द ईयर (ओवरऑल) 

प्रीमियम कार अवॉर्ड (इंडियन कार ऑफ द ईयर)

ग्रीन कार अवॉर्ड (इंडियन कार ऑफ द ईयर)

महिंद्रा थार रॉक्स 

किआ कार्निवल 

टाटा पंच ईवी 

मारुति डिजायर 

बीवाईडी सील 

टाटा कर्व ईवी 

मारुति स्विफ्ट 

मिनी कूपर एस 

एमजी विंडसर ईवी 

एमजी विंडसर ईवी 

मर्सिडीज बेंज ई-क्लास 

बीवाईडी ईमैक्स 7

सिट्रोएन बसॉल्ट 

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी व मेबैक ईक्यूएस एसयूवी 

बीवाईडी सील

टाटा कर्व व कर्व ईवी 

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 

मिनी कंट्रीमैन ईवी 

टाटा पंच ईवी 

बीएमडब्ल्यू आई5

बीएमडब्ल्यू आई5

बीवाईडी ईमैक्स 7

बीएमडब्ल्यू एम5 

मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस एसयूवी व मेबैक ईक्यूएस एसयूवी

Premium Car Award contenders in ICOTY 2025

इस साल टाटा, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू ब्रांड की तीन कारों को अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा नामांकन मिले हैं, वहीं इस रेस में मारुति, बीवाईडी और मिनी की दो कारें शामिल हैं। जबकि, इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड के लिए महिंद्रा, किया, एमजी और सिट्रोएन जैसे ब्रांड की एक-एक कारें शॉर्ट लिस्ट की गई है।

इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड से जुड़ी जानकारी

5 Door Mahindra Thar Roxx

New Maruti Dzire

इंडियन कार ऑफ द ईयर एक एनुअल इवेंट है जिसमें कारदेखो के एडिटर-इन-चीफ अमेया दांडेकर समेत ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लगभग 20 सदस्य शामिल हैं, जो ऊपर लिस्ट में दी गई कारों में से सबसे बेस्ट कार का चयन करेंगे। विनर का फैसला प्राइस, माइलेज, स्टाइल, कंफर्ट, सेफ्टी और परफॉर्मेंस जैसे पैरामीटर के आधार पर वोटिंग के जरिए किया जाएगा। सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाली कार को अपनी कैटेगरी में विजेता घोषित किया जाएगा।

इन तीनों कैटेगरी में से कौनसी कार सबसे टॉप पर रहती है, यह जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

आपके अनुसार इस साल किस कार को ICOTY अवॉर्ड मिलना चाहिए? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

was this article helpful ?

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience