• English
    • Login / Register

    भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के अनुसार ये हैं देश की 10 सबसे सुरक्षित कार

    प्रकाशित: फरवरी 15, 2025 10:48 am । सोनूमहिंद्रा एक्सईवी 9ई

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    क्रैश टेस्ट की गई लगभग सभी कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है

    भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम की शुरूआत अक्टूबर 2025 में हुई थी, इसे आमतौर पर भारत एनकैप या बीएनकैप नाम से भी जाता है। इसने टाटा और महिंद्रा से लेकर अब तक कई कंपनियों की कई कारों के क्रैश टेस्ट किए हैं, जिसमें लगभग सभी कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि वयस्क पैसेंजर और बच्चों की सुरक्षा के लिए इनके स्कोर में कुछ अंतर है। अगर आप अपने लिए एक नई कार लेना चाहते हैं और उसमें सेफ्टी को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं तो यहां हमनें भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में साबित हुई 10 सबसे सुरक्षित कार की लिस्ट बनाई है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

    मॉडल

    वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर (32 में से)

    बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर (49 में से)

    कुल स्कोर

    स्टार रेटिंग (5 में से)

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    32

    45

    77

    5

    महिंद्रा बीई 6

    31.97

    45

    76.97

    5

    टाटा पंच ईवी

    31.46

    45

    76.46

    5

    महिंद्रा थार रॉक्स

    31.09

    45

    76.09

    5

    स्कोडा कायलाक

    30.88

    45

    75.88

    5

    टाटा कर्व ईवी

    30.81

    44.83

    75.64

    5

    टाटा नेक्सन ईवी

    29.86

    44.95

    74.81

    5

    टाटा सफारी/हैरियर

    30.08

    44.54

    74.62

    5

    महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी

    30.38

    43

    73.38

    5

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    Mahindra XEV 9e Front

    कीमत: 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये

    महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार में से एक एक्सईवी 9ई का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया और यह भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए पूरे 32 पॉइंट प्राप्त करने वाली पहली गाड़ी बन गई। वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इस ईवी को 49 में से 45 पॉइंट मिले, और इसे पूरी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। महिंद्रा एक्सईवी 9ई में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    महिंद्रा बीई 6

    Mahindra BE 6

    कीमत: 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये

    महिंद्रा की दूसरी नई पेशकश बीई 6 को भी भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। हालांकि इसे पूर्ण स्कोर नहीं मिला और वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसका स्कोर 32 में से 31.97 पॉइंट रहा। बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले। बीई 6 में एक्सईवी 9ई की तरह 7 एयरबैग और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की पूरे भारत में बुकिंग हुई शुरू

    टाटा पंच ईवी

    Tata Punch EV

    कीमत: 9.99 लाख रुपये से 14.44 लाख रुपये

    टाटा पंच ईवी इस लिस्ट की तिसरी कार है जिसे पूरी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस इलेक्ट्रिक कार का क्रैश टेस्ट जून 2025 में किया गया था, जहां इसका स्कोर वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर 49 में से 45 पॉइंट था। पंच ईवी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल क्लाइंब असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    महिंद्रा थार रॉक्स

    5 Door Mahindra Thar Roxx

    प्राइस: 12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये

    पिछले साल नवंबर में हुए क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार रॉक्स को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस ऑफ रोडिंग एसयूवी कार का वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 32 में से 31.09 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर 49 में से 45 पॉइंट रहा। थार रॉक्स पहली बॉडी-ऑन फ्रेम एसयूवी थी जिसे भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    स्कोडा कायलाक

    Skoda Kylaq Front

    कीमत: 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये

    स्कोडा कायलाक 2025 में भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट की गई पहली कार थी। 5 स्टार रेटिंग के साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए इसका स्कोर भी दूसरी कारों जैसा ही था, लेकिन वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर थोड़ा कम 32 में से 30.88 पॉइंट था। वर्तमान में कायलाक सब-कॉपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित गाड़ी है। कायलाक में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    टाटा कर्व ईवी

    Tata Curvv EV

    कीमत: 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये

    अक्टूबर 2024 में भारत एनकैप द्वारा कर्व आईसीई वर्जन के साथ कर्व ईवी का क्रैश टेस्ट किया गया। टेस्ट में वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसका स्कोर 32 में से 30.81 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर 49 में से 44.83 पॉइंट रहा, और इस इलेक्ट्रिक कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस ईवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और कुछ एडीएएस फीचर जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट दिए गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

    टाटा नेक्सन ईवी

    Tata Nexon EV Front

    कीमत: 12.49 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये

    नेक्सन ईवी का क्रैश टेस्ट पिछले साल के मध्य में किया गया था और इसे भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। यह भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट की गई पहली इलेक्ट्रिक कार थी। इस ईवी का वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 32 में से 30.81 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 44.83 पॉइंट रहा।

    टाटा सफारी और टाटा हैरियर

    Tata Safari Front 3/4th
    Tata Harrier Front

    टाटा सफारी: 15.49 लाख रुपये से 25.09 लाख रुपये

    टाटा हैरियर: 15 लाख रुपये से 24.35 लाख रुपये

    सफारी और हैरियर भारत एनकैप की शुरूआत होने के दो महीने बाद क्रैश टेस्ट होने वाली पहली कारें थी। दोनों एसयूवी को समान स्कोर मिला क्योंकि ये दोनों एक ही ओमेगाआरसी प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं। सफारी और हैरियर दोनों का वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 30.08 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर 44.54 पॉइंट रहा, और इन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। टाटा हैरियर और सफारी में 7 एयरबैग (चुनिंदा वेरिएंट में), 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी

    Mahindra XUV400 EV

    कीमत: 16.94 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये

    इस लिस्ट में तीसरी महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी 40 ईवी है, जिसका थार रॉक्स और एक्सयूवी 3एक्सओ के साथ क्रैश टेस्ट किया गया था। वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसका स्कोर 32 में से 30.38 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर 49 में से 43 पॉइंट रहा, और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    क्या आप कार खरीदते समय सेफ्टी को अहमियत देते हैं या फिर किसी दूसरी चीज को प्राथमिकता देते हैं? हमें कमेंट में बताइए।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience