महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की पूरे भारत में बुकिंग हुई शुरू
संशोधित: फरवरी 14, 2025 04:52 pm | सोनू | महिंद्रा बीई 6
- 343 Views
- Write a कमेंट
दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की डिलीवरी मार्च 2025 से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी
-
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की बुकिंग शुरू हो गई है और इनकी डिलीवरी मार्च के मध्य से मिलने लगेगी।
-
महिंद्रा बीई 6 पांच वेरिएंट: पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है।
-
महिंद्रा एक्सईवी 9ई चार वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है।
-
बीई 6 में दो 12.3-इंच डिस्प्ले दी गई है जबकि एक्सईवी 9ई में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले सेटअप दिया गया है।
-
दोनों मॉडल में मल्टी-जोन ऑटो एसी, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो पार्किंग और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर जैसे 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड) और लेवल 2 एडीएएस दिए गए हैं।
-
दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 59 केडब्ल्यूएच स्टैंडर्ड और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं।
-
एक्सईवी 9ई की फुल चार्ज में रेंज 656 किलोमीटर तक, जबकि बीई 6 की रेंज 683 किलोमीटर तक है।
-
महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
-
महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये के बीच है।
हाल ही में महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई की टेस्ट ड्राइव पूरे भारत में शुरू की थी। अब कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है, और इच्छुक ग्राहक इन्हें महिंद्रा डीलरशिप पर ऑफलाइन और ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है, जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.9 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये के बीच है। यहां देखिए दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलता है:
डिजाइन
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Mahindra XEV 9e Front](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
बीई 6 में शानदार लुक के साथ ड्यूल-पोड हेडलाइट, सी-शेप एलईडी डीआरएल और टेल लाइट, और 19-इंच स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन्हें 20-इंच तक अपग्रेड किया जा सकता है। वहीं एक्सईवी 9ई को सिंपल एसयूवी-कूपे डिजाइन दिया गया है जिसमें वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट, एल-शेप कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेल लाइट, और 19-इंच या 20-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील शामिल है।
केबिन और फीचर
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Mahindra XEV 9e Dashboard](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
महिंद्रा बीई 6 में ढेर सारे फीचर दिए गए हैं जिनमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले, पुल-टेब डोर हैंडल, इल्लुमिनेटेड ‘बीई’ लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस चार्जर, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और सेल्फी कैमरा शामिल है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में बीई 6 वाले फीचर के अलावा तीन 12.3-इंच डिस्प्ले सेटअप, और एक वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। दोनों इलेक्ट्रिक कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
महिंद्रा ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया है। यहां देखिए इनके स्पेसिफिकेशन:
स्पेसिफिकेशन |
महिंद्रा बीई 6 |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई |
||
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2) |
557 किलोमीटर |
683 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
656 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, और एमजी जेडएस ईवी से है। इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति ई विटारा से भी रहेगी। महिंद्रा एक्सईवी 9ई का मुकाबला टाटा हैरियर ईवी से रहेगा।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस