• English
  • Login / Register

2024 में 30 लाख रुपये के बजट में लॉन्च हुई ये 10 एडीएएस फीचर वाली कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2024 10:26 am । सोनूहोंडा अमेज

  • 176 Views
  • Write a कमेंट

2024 में एंट्री-लेवल सेडान और इलेक्ट्रिक एमपीवी के अलावा कई एसयूवी कार को एडीएएस सेफ्टी फीचर के साथ अपग्रेड किया गया

इन दिनों नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सेफ्टी फीचर मिलना आम बात हो गई है। 2024 में न्यू जनरेशन होंडा अमेज जैसी एंट्री-लेवल सेडान कार भी एडीएएस फीचर के साथ लॉन्च हुई, और यह अपने सेगमेंट में इस प्रीमियम सेफ्टी फीचर वाली पहली कार बन गई है। इसके अलावा कुछ अन्य एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार भी एडीएएस फीचर के साथ लॉन्च हुई। 

यहां हमनें 2024 में भारत में 30 लाख रुपये के बजट में एडीएएस फीचर के साथ लॉन्च हुई 10 कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

न्यू होंडा अमेज

वेरिएंट: जेडएक्स

प्राइस: 9.70 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

नए एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन के अलावा होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज को एडीएएस के साथ लॉन्च किया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसके अलावा इसमें सिटी और एलिवेट की तरह लेनवॉच कैमरा भी दिया गया है। हालांकि एडीएएस फीचर अमेज के केवल टॉप मॉडल जेडएक्स में ही दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में रखा गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

वेरिएंट: एएक्स5 एल

प्राइस: 12.24 लाख रुपये से 13.74 लाख रुपये

महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ में लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी दी है, जिसके तहत इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं। यह फीचर इस एसयूवी कार के एएक्स5 एल और एएक्स7 एल वेरिएंट में दिया गया है। एएक्स5 एल में केवल 130 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि एएक्स7 एल में टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा 117 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट

वेरिएंट: जीटीएक्स प्लस

प्राइस: 14.82 लाख रुपये से 15.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

किआ मोटर्स ने 2024 सोनेट को एडीएएस और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया। इसमें यह फीचर दो वेरिएंट जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन में दिया गया है। एडीएएस के साथ इसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, और हाई-बीम असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। एडीएएस फीचर वाले वेरिएंट में 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी 17 जनवरी 2025 को होगी लॉन्च

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

वेरिएंट: एसएक्स टेक

प्राइस: 15.98 लाख रुपये से 17.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा इस लिस्ट में अगली एसयूवी कार है जिसे इसी साल एडीएएस के साथ अपग्रेड किया गया। क्रेटा कार में एसएक्स टेक वेरिएंट से एडीएएस फीचर दिया गया है, जिसके तहत इसमें ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन शामिल है। यह 115 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

महिंद्रा थार रॉक्स

वेरिएंट: एएक्स3 एल

प्राइस: 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

महिन्द्रा ने थार रॉक्स में मिड वेरिएंट एएक्स3 एल से एडीएएस फीचर दिया है। हालांकि एएक्स3 एल में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर का अभाव है जो एएक्स5 एल वेरिएंट से मिलता है। इसके अलावा एडीएएस के तहत सभी वेरिएंट में फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, और हाई बीम असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। थार रॉक्स एएक्स3 एल में केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

टाटा कर्व

वेरिएंट: अकंप्लिश्ड प्लस ए

प्राइस: 17.50 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2024 में टाटा की सबसे चर्चित कार कर्व भी एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई। इसमें एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, और ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेंस जैसे फंक्शन मिलते हैं। एडीएएस फीचर के लिए आपको इसका टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड प्लस ए लेना होगा, जो 125 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 118 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: हुंडई, महिंद्रा, जीप, और सिट्रोएन जैसी कार कंपनियों ने 2024 में बंद की ये गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट

हुंडई क्रेटा एन लाइन

वेरिएंट: एन10

प्राइस: 19.34 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हुंडई ने 2024 क्रेटा का परफॉर्मेंस फोकस एन लाइन वर्जन भी लॉन्च किया, और इसमें भी एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है। हुंडई क्रेटा एन लाइन के टॉप मॉडल एन10 में एडीएएस फीचर दिया गया है, जिसमें 160 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट

वेरिएंट: प्लेटिनम

प्राइस: 19.46 लाख रुपये से 21.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2024 में हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को भी एडीएएस फीचर के साथ पेश किया गया। इसमें नई क्रेटा की तरह एडएएस के तहत ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। 2024 अल्काजार में एडीएएस फीचर टॉप मॉडल से नीचे वाले प्लेटिनम वेरिएंट से मिलता है, जो 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

टाटा कर्व ईवी

वेरिएंट: एम्पावर्ड प्लस ए 55

प्राइस: 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा कर्व की तरह इसके इलेक्ट्रिक वर्जन कर्व ईवी को भी लेवल 2 एडीएएस फीचर के साथ पेश किया गया। इसमें एडीएएस के तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन जैसे फंक्शन मिलते हैं। टाटा कर्व ईवी में एडीएएस फीचर एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट के साथ दिया गया है जो केवल बड़े 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है। इसमें 167 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 502 किलोमीटर है।

बीवाईडी ईमैक्स 7

वेरिएंट: सुपिरियर

प्राइस: 29.30 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2024 में बीवाईडी ने फेसलिफ्ट ई6 एमपीवी को ईमैक्स 7 नाम से लॉन्च किया और साथ ही इसकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया, और अब इसमें एडीएएस फीचर भी मिलता है। यह फीचर इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार के टॉप मॉडल सुपिरियर में दिया गया है, जो 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और रियर कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

ये सभी 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार है जिन्हें 2024 में एडीएएस फीचर के साथ लॉन्च किया गया। आपके हिसाब से इस लिस्ट में और कौनसी कार शामिल होनी चाहिए थी? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience