• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस vs मारुति अर्टिगा : कौनसी एमपीवी कार खरीदें?

    प्रकाशित: मई 23, 2025 05:39 pm । स्तुति

    41 Views
    • Write a कमेंट

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा से है, जो कि सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। यदि आप इसे लेकर कंफ्यूज है कि ज्यादा प्रीमियम फीचर से लैस नई क्लाविस और मारुति अर्टिगा में से किसे चुना जाए तो यहां इन दोनों कारों का कंपेरिजन देख सकते हैं जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा। 

    प्राइस

    Kia Carens Clavis front

    मॉडल 

    कीमत 

    किआ कैरेंस क्लाविस (इंट्रोडक्ट्री)  

    11.50 लाख रुपये से  21.50 लाख रुपये

    मारुति अर्टिगा 

    8.97 लाख रुपये से 13.26 लाख रुपये 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है। 

    किआ कैरेंस क्लोविस की कीमत मारुति अर्टिगा से काफी ज्यादा रखी गई है। इन दोनों गाड़ियों के बेस वेरिएंट में 2.50 लाख रुपये से ज्यादा का अंतर है, जबकि टॉप वेरिएंट के बीच 8 लाख रुपये से ज्यादा का गैप है। क्लाविस के टॉप वेरिएंट में अर्टिगा के मुकाबले कहीं ज्यादा फीचर दिए गए हैं और इसमें ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है। 

    साइज 

    Maruti Ertiga front

    साइज 

    किआ कैरेंस क्लाविस 

    मारुति अर्टिगा  

    अंतर 

    लंबाई 

    4550 मिलीमीटर 

    4395 मिलीमीटर 

    + 155 मिलीमीटर 

    चौड़ाई 

    1800 मिलीमीटर 

    1735 मिलीमीटर 

    + 65 मिलीमीटर 

    ऊंचाई 

    1708 मिलीमीटर 

    1690 मिलीमीटर 

    + 18 मिलीमीटर 

    व्हीलबेस 

    2780 मिलीमीटर 

    2740 मिलीमीटर 

    + 40 मिलीमीटर 

    इन दोनों एमपीवी कार की ऊंचाई लगभग बराबर है, लेकिन किआ कैरेंस क्लाविस अर्टिगा से सभी मामलों में ज्यादा बड़ी कार है। इससे मतलब है कि किआ क्लाविस कार में मारुति अर्टिगा से थोड़ी ज्यादा केबिन स्पेस भी मिल सकती है।

    इंजन ऑप्शन 

    Kia Carens Clavis turbo-petrol engine

    मॉडल 

    किआ कैरेंस क्लाविस  

    मारुति अर्टिगा 

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1.5-लीटर पेट्रोल + सीएनजी 

    पावर 

    115 पीएस 

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    103 पीएस 

    88 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम 

    139 एनएम 

    121.5 एनएम 

    ट्रांसमिशन *

    6-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    5-स्पीड एमटी

    *आईएमटी= क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन , डीसीटी = डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन , एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    किआ कैरेंस क्लाविस और मारुति अर्टिगा दोनों कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। लेकिन, क्लाविस में यह इंजन अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, अर्टिगा में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो किआ की नई एमपीवी कार में नहीं मिलता है।

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस गाड़ी में टर्बो-पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन भी दिया गया है, जो अर्टिगा में नहीं मिलता है। यहां इसका टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे ज्यादा पावरफुल है, जबकि डीजल इंजन अच्छी परफॉरमेंस और माइलेज देता है। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है।

    Maruti Ertiga CNG tank

    मारुति अर्टिगा एमपीवी में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है जिसके जरिए यह गाड़ी 26.11 किमी/किलोग्राम का सर्टिफाइड माइलेज देती है। 

    फीचर 

    Kia Carens Clavis dashboard

    Maruti Ertiga dashboard

    फीचर

    किआ कैरेंस क्लाविस 

    मारुति अर्टिगा 

    एक्सटीरियर 

    • एलईडी हेडलाइ

    • एलईडी डीआरएल

    • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट

    • 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स

    • व्हील आर्क और डोर के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रूफ रेल्स

    • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट

    • हैलोजन फॉग लैंप

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी टेललाइट

    • 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

    • रियर वाइपर और वॉशर

    इंटीरियर 

     

    • नेवी ब्लू और बेज केबिन थीम (लोअर वेरिएंट में ब्लैक और बेज थीम)

    • 2-स्पोक डुअल-टोन स्टीयरिंग व्हील

    • बेज लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • 6- और 7-सीटर ऑप्शन (कैप्टन सीटें केवल टॉप वेरिएंट में)

    • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    • कप होल्डर के साथ रिट्रैक्टेबल सीट बैक टेबल

    • फॉक्स वुडन इंसर्ट के साथ बेज केबिन थीम

    • 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

    • बेज फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    • 7-सीटर लेआउट में सेकंड और थर्ड रो पर बेंच सीटें

    • फुटवेल लाइटिंग

    कंफर्ट 

    • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • पैनोरमिक सनरूफ (डीजल वेरिएंट के साथ सिंगल-पेन सनरूफ)

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • वेंटिलेटिड फ्रंट रो सीटें

    • 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • सेकंड व थर्ड रो पैसेंजर के लिए वेंट के साथ ऑटो एसी

    • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक फ़ंक्शन

    • सभी विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • रिमोट इंजन स्टार्ट

    • ड्राइव मोड (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • ऑटो फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स 

    • मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    • पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप

    • मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • सेकंड रो पैसेंजर के लिए वेंट के साथ ऑटो एसी

    • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक फ़ंक्शन

    • सभी विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • ऑटो फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

    इंफोटेनमेंट 

    • 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (लोअर वेरिएंट में वायरलेस 8-इंच सिस्टम)

    • 7-इंच टचस्क्रीन

    • 6-स्पीकर वाला आर्कमिस ट्यून्ड साउंड सिस्टम

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    सेफ्टी 

    • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

    • लेवल-2 एडीएएस

    • डुअल-कैमरा डैशकैम

    • रियर डिफॉगर

    • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक

    • 4 एयरबैग (2 स्टैंडर्ड)

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • हिल होल्ड असिस्ट

    Kia Carens Clavis 12.3-inch touchscreen

    किआ कैरेंस क्लाविस कार में अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिनमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, बड़े 17-इंच अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइवर के लिए 4-वे पावर्ड एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ज्यादा प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल है।

    Kia Carens Clavis ADAS

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस, डुअल-कैमरा डैशकैम, फ्रंट पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। यह सभी फीचर अर्टिगा में नहीं दिए गए हैं। क्लाविस के टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में 6-सीटर ऑप्शन दिया गया है, जो मारुति अर्टिगा में नहीं मिलता है। 

    अर्टिगा में फ्रंट फॉग लैंप्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर दिया गया है जो कैरेंस क्लाविस के टॉप वेरिएंट में नहीं मिलता है। क्लाविस के लोअर वेरिएंट में स्मॉल 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ वायरलेस फोन कनेक्टिविटी मिलती है। 

    कौनसी कार चुनें?

    Kia Carens Clavis front

    किआ कैरेंस क्लाविस मारुति अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा महंगी कार है। इसमें कई सारे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जो अर्टिगा के टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में नहीं मिलते हैं। इसमें परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड टर्बो पेट्रोल और पावरफुल डीजल इंजन भी दिया गया है जो अर्टिगा में नहीं मिलता है। यदि आप कई सारे इंजन ऑप्शन से लैस कोई प्रीमियम एमपीवी कार चाहते हैं जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करे तो आपके लिए किआ कैरेंस क्लाविस को चुनना अच्छा ऑप्शन रहेगा।

    Maruti Ertiga driving

    जबकि, मारुति अर्टिगा में सीएनजी पावरट्रेन दी गई है जिसकी रनिंग कॉस्ट क्लाविस एमपीवी के सभी इंजन ऑप्शन से कम है। यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जिसमें सभी बेसिक फीचर मिलते है। यदि आप कोई सस्ती एमपीवी कार चाहते है जिसमें ठीकठाक इंजन मिले और जो सभी बेसिक फीचर से लैस हो तो अर्टिगा को चुनना अच्छा ऑप्शन होगा।   

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience