हुंडई क्रेटा ईवी 17 जनवरी 2025 को होगी लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 17, 2024 02:24 pm | सोनू | हुंडई क्रेटा ईवी
- 201 Views
- Write a कमेंट
क्रेटा ईवी भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी
-
इसका एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर क्रेटा जैसा होगा, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए जाएंगे।
-
केबिन में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा।
-
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
बैटरी डिटेल्स अभी कंफर्म नहीं हुई है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर हो सकती है।
-
इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी ने नवंबर 2024 की शुरूआत में कहा था कि वह जनवरी 2025 में भारत में इलेक्ट्रिक क्रेटा को लॉन्च करेगी। अब हुंडई ने कंफर्म किया है कि क्रेटा ईवी 17 जनवरी को लॉन्च होगी।
क्रेटा जैसा डिजाइन
अभी ऑफिशियली हुंडई क्रेटा ईवी की फोटो जारी नहीं हुई है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के अनुसार इलेक्ट्रिक क्रेटा के डिजाइन में आईसीई पावर्ड मॉडल वाली काफी सारी समानताएं होंगी, जिनमें वर्टिकल स्टेक्ड हेडलाइट सेटअप, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट शामिल है।
हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट भी मिलेंगे, जिनमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: 2024 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार, देखिए पूरी लिस्ट
केबिन में क्रेटा वाली समानताएं
केवल इसका एक्सटीरियर ही रेगुलर क्रेटा जैसा नहीं होगा, बल्कि केबिन में भी रेगुलर मॉडल वाली समानताएं होगी। टेस्टिंग मॉडल के अनुसार इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर और डैशबोर्ड पर ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा। क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में 3-स्पोक स्टीयरिंग दिया जा सकता है जिसके पीछे एक ड्राइव सिलेक्टर लिवर दिया जाएगा।
हुंडई क्रेटा ईवी: संभावित फीचर और सेफ्टी
जैसा कि पहले बताया, हुंडई क्रेटा ईवी के डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन मिलेगी, जो रेगुलर क्रेटा की तरह 10.25-इंच यूनिट हो सकती है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) चार्जिंग और मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे कुछ ईवी स्पेसिफिक फीचर भी मिल सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलेंगे।
हुंडई क्रेटा ईवी: बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज
क्रेटा इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मुकाबले में मौजूद दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तरह इसमें कई बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 किलोमीटर तक हो सकती है और इसमें सिंगल मोटर सेटअप दिया जा सकता है।
हुंडई क्रेटा ईवी: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपय (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स से रहेगा।
नोट: आईसीई पावर्ड क्रेटा की फोटो केवल संदर्भ के लिए इस्तेमाल की गई है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful