• English
  • Login / Register

2024 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 17, 2024 10:41 am । सोनूटाटा पंच ईवी

  • 747 Views
  • Write a कमेंट

नई कारों की लॉन्चिंग के मामले में साल 2024 काफी अच्छा गुजरा है और इस साल काफी नई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हुई। इस दौरान ना केवल टाटा पंच ईवी, कर्व ईवी, महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई6 जैसी मास मार्केट इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च हुई बल्कि कई लग्जरी कंपनी की कार के फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च हुए। यहां हमनें 2024 में भारत में लॉन्च हुई सभी इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट तैयार की है जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

अपडेटेड महिंद्रा एक्सयूवी400

प्राइस: 15.49 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

महिंद्रा ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए प्रो वेरिएंट्स को लॉन्च करते हुए इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया है। 2024 एक्सयूवी400 ईवी दो वेरिएंट्स: ईसी प्रो और ईएल प्रो में उपलब्ध है, ​जहां ईएल प्रो में 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके छोटे बैटरी पैक वाले वर्जन की रेंज 375 किलोमीटर है तो वहीं बड़े बैटरी पैक वाले वर्जन की रेंज 456 किलोमीटर है। दोनों ऑप्शंस में 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और ड्युअल जोन एसी दिया गया है।

टाटा पंच ईवी

प्राइस: 10 लाख रुपये से लेकर 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा ने 2024 में पंच ईवी को लॉन्च किया जो इस ब्रांड की चौथी इलेक्ट्रिक कार है। ये पंच माइक्रो एसयूवी का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव हुए हैं। पंच ईवी में 25 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और 80 पीएस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके अलावा इसमे 35 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक भी दिया गया है जो कि 80 पीएस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है। इसके 25 केडब्ल्यूएच वर्जन की रेंज 315 किलोमीटर है तो वहीं 35 केडब्ल्यूएच वाले वर्जन की रेंज 421 किलोमीटर है।

बीवायडी सील

प्राइस: 41 लाख रुपये से लेकर 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीवायडी ने इस साल भारत में सील ईवी के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री ली थी। ये ऑल इलेक्ट्रिक सेडान तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं। ये रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शंस में उपलब्ध है। सील के टॉप वेरिएंट में 82.5 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है जो 530 पीएस की पावर और 670 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इस वर्जन की क्लेम्ड रेंज 580 ​किलोमीटर है। इस कार में रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, आठ एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू आई5

प्राइस: 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

बीएमडब्ल्यू ने 2024 में आई5 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लॉन्च किया जो कि न्यू जनरेशन 5 सीरीज है। ये पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेची जा रही है और ये केवल सिंगल एम60 वेरिएंट में उपलब्ध है। आई5 में 601 पीएस की पावर और 795 एनएम की टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 81.2 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक से जुड़ी है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.8 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे है। आई5 की डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज 516 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस का नया टीजर हुआ जारी, 19 दिसंबर को होगी शोकेस

मर्सिडीज बेंज ईक्यूए और ईक्यूबी फेसलिफ्ट

ईक्यूए प्राइस: 66 लाख रुपये (एक्सशोरूम)

ईक्यूबी प्राइस: 70.9 लाख रुपये से लेकर 77.50 लाख रुपये (एक्सशोरूम)

जुलाई 2024 की शुरूआत में मर्सिडीज बेंज ने भारत में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूए और 2024 ईक्यूबी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया। ईक्यूए कंपनी का भारत में एंट्री लेवल मॉडल है। इसमें 190 पीएस की पावर और 385 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से जुड़ी है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 560 किलोमीटर है।

दूसरी तरफ ईक्यूबी फेसलिफ्ट के डिजाइन में हल्के बदलाव हुए हैं और इसमें अब 7 सीटर लेआउट ऑप्शन के साथ 5 सीटर कॉन्फिगरेशन का भी ऑप्शन दे दिया गया है। ये दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसके टॉप वेरिएंट 350 4मैटिक में 66.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और 292 पीएस और 520 एनएम के पावर और टॉर्क आउटपुट देने वाली ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 447 किलोमीटर है।

मिनी कंट्रीमैन ईवी

प्राइस: 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मिनी ने भारत में कंट्रीमैन एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को इस साल ही लॉन्च किया है। ये सिंगल वेरिएंट ई में उपलब्ध है जिसमें 66.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 462 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक कार में 9.4-इंच राउंड ओएलईडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड फ्रंट-रो सीट्स, ड्राइवर की सीट पर मसाज फ़ंक्शन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा कर्व ईवी

प्राइस: 17.50 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा मोटर्स ने 2024 के मध्य में अपनी सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी को पेश किया। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक: 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। छोटे बैटरी पैक के साथ 110 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 430 किलोमीटर है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 167 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसकी रेंज 502 किलोमीटर है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी और मेबैक ईक्यूएस 680

ईक्यूएस प्राइस: 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

मेबैक ईक्यूएस प्राइस: 2.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

मर्सिडीज ने पहले अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक गाड़ी ईक्यूएस मैबैक को लॉन्च किया और इसके बाद स्टैंडर्ड वर्जन ईक्यूएस एसयूवी को भारत में उतारा। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस मेबैक में बीस्पोक एलिमेंट्स और दूसरी मेबैक कारों की तरह लग्जरी इंटीरियर दिया गया है। इसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 658 पीएस/950 एनएम ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 611 किलोमीटर है।

वहीं दूसरी ओर स्टैंर्डड ईक्यूएस में 544 पीएस/858 एनएम ड्यूूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 809 किलामीटर है। इसमें 17.7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, को-पैसेंजर के लिए 12.3-इंच टचस्क्रीन और सेकंड रो-पैसेंजर के लिए एक एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।

यह भी पढ़ें: 2024 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक शानदार कार, देखिए पूरी लिस्ट

किआ ईवी9

प्राइस: 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान किआ मोटर्स ने अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ईवी9 को भारत में लॉन्च किया। इसे ईवी6 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, लेकिन इसे थ्री-रो सीटिंग लेआउट और 6-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। किआ ईवी9 में 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिनका पावर आउटपुट 384 पीएस और 700 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 561 किलोमीटर बताई गई है। इसमें 18 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रर्स्ट और सेकंड रो सीटें, सेकंड रो पैसेंजर के लिए मसाज फंक्शन, और 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी

प्राइस: 10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

सितंबर की शुरूआत में एमजी ने विंडसर ईवी को लॉन्च किया, लेकिन इसकी फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट अक्टूबर में जारी हुई। एमजी इलेक्ट्रिक कार को दो प्राइस मॉडल के तहत पेश किया गया है, जिसमें एक फुल व्हीकल कॉस्ट और दूसरा बैटरी रेंटल स्कीम जिसमें बैटरी कॉस्ट के लिए प्रति किलोमीटर 3.5 रुपये का भुगतान करना होता है। इसमें 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर (136 पीएस/200 एनएम) दी गई है, और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 332 किलोमीटर है।

बीवाईडी ईमैक्स 7

प्राइस: 26.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीवाईडी ने ईवी6 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार के फेसलिफ्ट वर्जन को ईमैक्स7 नाम से लॉन्च किया। इसे नए डिजाइन और अपडेट इंटीरियर के साथ पेश किया है। बीवाईडी ईमैक्स 7 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। बड़े बैटरी पैक के साथ 204 पीएस/310 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज: वीडियो में देखें इस सेडान कार में रख सकते हैं कितना सामान

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6

एक्सईवी 9ई प्राइस: 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू

बीई 6 प्राइस: 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू

हाल ही में महिंद्रा ने अपने दो सब-ब्रांड ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ और ‘एक्सईवी’ के तहत क्रमश: बीई 6 और एक्सईवी 9ई को लॉन्च किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन, और रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। एक्सईवी 9ई और बीई 6 की फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है, अनुमान है ये कार जनवरी 2025 के आखिर तक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो सकती है।

एक्सईवी 9ई और बीई 6 दोनों इलेक्ट्रिक कार का केबिन देखने में काफी सिंपल है और हालांकि इन्हें प्रीमियम फीचर के साथ पेश किया गया है। इनके हाइलाइट फीचर में वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, 16-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन एसी, ऑगमेंटेड रियल्टी-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, और एडीएएस शामिल है। महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है, वहीं एक्सईवी 9ई का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से रहेगा।

यह भी देखें: टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience