2024 होंडा अमेज: वीडियो में देखें इस सेडान कार में रख सकते हैं कितना सामान
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2024 06:15 pm । सोनू । होंडा अमेज
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
ऑन पेपर न्यू होंडा अमेज का बूट स्पेस 416 लीटर है, लेकिन क्या वास्तव में यह आपकी ट्रिप के लिए उपयुक्त सामान ले जाने में सक्षम है? जानेंगे आगे
2024 होंडा अमेज अपने न्यू जनरेशन अपडेट के साथ अंदर और बाहर से एकदम नई दिखती है और इसमें कई अतिरिक्त फीचर भी शामिल हुए हैं। अमेज 2024 मॉडल का बूट स्पेस 416 लीटर बताया गया है जो पुरानी जनरेशन अमेज के 420 लीटर बूट स्पेस से थोड़ा कम है।
हालांकि इसका बूट स्पेस इसके मुकाबले में मौजूद कारों के बराबर ही है, हाल में हमनें नई अमेज के बूट का टेस्ट किया और यह जानना चाहा कि वास्तव में इसमें कितना सामान रख सकते हैं। इसका हमनें एक वीडियो भी बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है.. 2024 होंडा अमेज में 3 मिडियम साइज ट्रॉली सूटकेस, 4 बैकपैक, और एक छोटा कैमरा बैग आराम से रखा जा सकता है। इसका मतलब ये है कि आप अपनी लंबी विकंड ट्रिप के दौरान इसमें पर्याप्त सामान ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज वीएक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
2024 होंडा अमेज: इंजन और स्पेसिफिकेशन
नई होंडा अमेज कार मे पुराने मॉडल वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी) |
2024 होंडा अमेज: फीचर और सेफ्टी
न्यू अमेज गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पेडल शिफ्टर भी दिया गया है, हालांकि यह केवल सीवीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही मिलता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), नया लेनवॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। होंडा ने इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, और हाई-बीम असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।
2024 होंडा अमेज: प्राइस और कंपेरिजन
न्यू जनरेशन होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला 2024 मारुति डिजायर, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से है।
यह भी देखें: 2024 होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस