• English
  • Login / Register

किआ सिरोस का नया टीजर हुआ जारी, 19 दिसंबर को होगी शोकेस

संशोधित: दिसंबर 16, 2024 04:20 pm | स्तुति | किया सिरोस

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

सिरोस एसयूवी बॉक्सी लेआउट में आएगी और इसे किया के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा

Kia Syros Teased Again, Silhouette Shown In Greater Detail

  • किआ सिरोस से 19 दिसंबर को पर्दा उठेगा।

  • सिरोस एसयूवी में फ्लश-टाइप डोर हैंडल और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।

  • इस गाड़ी में ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटड सीट और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसमें किआ सोनेट वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

  • किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किआ सिरोस कंपनी की भारत में नई एसयूवी कार होगी जिसे किया सोनेट और किया सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा। किआ अपनी सिरोस कार का टीजर कई बार साझा कर चुकी है, जिसमें इसका नाम कंफर्म हो चुका है और इसकी डिजाइन भी शोकेस की जा चुकी है। अब एक बार फिर सिरोस कार की तस्वीरें सामने आई है जिसमें इसकी नई डिजाइन डिटेल्स देखने को मिली है।

टीजर में क्या कुछ आया नजर?

नए टीजर वीडियो में इसका बॉक्सी लेआउट साफ देखा जा सकता है। साइड प्रोफाइल पर इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क और डोर पर सिल्वर क्लैडिंग दी गई है। इस गाड़ी में फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स भी लगे हुए नजर आए हैं। अब तक कंपनी यह पॉप-आउट स्टाइल डोर हैंडल्स अपने प्रीमियम और इलेक्ट्रिक मॉडल्स जैसे किआ ईवी6 और किआ ईवी9 में ही दे रही थी।

Kia Syros

हाल ही में जारी हुए टीजर के अनुसार, सिरोस कार में वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल्स, और एल-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है। इसमें लंबी रूफ रेल्स, बड़े विंडो पेनल्स, फ्लैट रूफ और सी-पिलर की तरफ विंडो बेल्टलाइन पर किंक भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, सोनेट, और होंडा एलिवेट समेत इन 10 एसयूवी कार पर चल रहा है सबसे कम वेटिंग पीरियड, देखिए पूरी लिस्ट

केबिन व फीचर

Kia Syros big touchscreen

कंपनी ने फिलहाल सिरोस एसयूवी के इंटीरियर से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन अनुमान है कि इसमें सोनेट और सेल्टोस एसयूवी से मिलती जुलती कई सारी समानताएं मिलेंगी। इसमें फाइटर जेट जैसे गियर लीवर, बड़ी टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी में ड्यूल डिस्प्ले सेटअप, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे।

इंजन व ट्रांसमिशन

इस एसयूवी कार में सोनेट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है:

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

83 पीएस 

120 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

115 एनएम 

172 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी^

6- स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी*, 6-स्पीड एटी 

*आईएमटी = क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन

^डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन

किआ सिरोस कार की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं रहेगा, लेकिन यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी। इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंदा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी से भी रहेगी।

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience