मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, सोनेट, और होंडा एलिवेट समेत इन 10 एसयूवी कार पर चल रहा है सबसे कम वेटिंग पीरियड, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2024 12:51 pm । सोनू । रेनॉल्ट काइगर
- 288 Views
- Write a कमेंट
अगर आप 2024 के आखिर तक एसयूवी कार की डिलीवरी लेना चाहते हैं तो इन 10 गाड़ी पर विचार कर सकते हैं
साल 2024 समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, हालांकि कार खरीदने वालों के लिए यह सही समय हो सकता है। क्योंकि इस समय कंपनियां अपने मौजूदा स्टॉक को क्लियर करने के लिए इन पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, लेकिन एसयूवी कार के मामले में कुछ लंबा इंतजार कर पड़ सकता है। हालांकि दिसंबर में कुछ एसयूवी कार जल्दी डिलीवरी के लिए भी उपलब्ध है। यहां हमनें उन 10 एसयूवी कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप 2024 खत्म होने से पहले घर ला सकते हैं।
रेनो काइगर
प्राइस: 6 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, ठाणे, गाजियाबाद, कोयंबटूर, पटना, फरीदाबाद, इंदौर, और नोएडा
-
बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, इंदौर, और कोयंबटूर में ग्राहक रेनो काइगर की तुरंत डिलीवरी ले सकते हैं।
-
काइगर कार के इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर पेट्रोल (नैचुरली एस्पिरेटेड) |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी/ सीवीटी |
-
काइगर में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं। टर्बो वेरिएंट्स में क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रियर पार्किंग सेंसर, और कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
निसान मैग्नाइट
प्राइस: 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: नई दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, कोयंबटूर, पटना, फरीदाबाद, इंदौर, और नोएडा
-
मैग्नाइट कार नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबद, अहमदबाद, और पटना में तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।
-
मैग्नाइट के इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर पेट्रोल (नैचुरली एस्पिरेटेड) |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/ एएमटी |
5-स्पीड एमटी / ई-सीवीटी |
-
निसान मैग्नाइट की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, और 4 कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।
-
2024 मैग्नाइट कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
फोक्सवैगन टाइगन
प्राइस: 11.70 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, ठाणे, सूरत, चंडीगढ़, पटना, फरीदाबाद, और नोएडा
-
अगर आप अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे में रहते हैं तो आप फोक्सवैगन टाइगन की तुरंत डिलीवरी ले सकते हैं।
-
टाइगन कार के इंजन स्पेसिफिकेशन:
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी |
-
टाइगन में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
फोक्सवैगन टिग्वान
प्राइस: 35.17 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, ठाणे, सूरत, चंडीगढ़, पटना, फरीदाबाद, और नोएडा
-
अगर आप नोएडा, अहमदाबाद, और फरीदाबाद के रहने वाले हैं तो आप फोक्सवैगन टिग्वान की तुरंत डिलीवरी ले सकते हैं।
-
टिग्वान कार केवल एक इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन |
पावर |
190 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी |
ड्राइवट्रेन |
ऑल व्हील ड्राइव |
-
टिग्वान में 8-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) रियर-व्यू कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
मारुति जिम्नी
प्राइस: 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम, ठाणे, सूरत, चंडीगढ़, और कोयंबटूर
-
मारुति जिम्नी कुछ शहर जैसे कोयंबटूर, सूरत, और ठाणे में तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।
-
यह केवल एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
पावर |
105 पीएस |
टॉर्क |
134 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
(4-व्हील ड्राइव) |
-
मारुति की ऑफ रोडिंग कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी), और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
मारुति फ्रॉन्क्स
प्राइस: 7.52 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम, ठाणे, सूरत, चंडीगढ़, और कोयंबटूर
-
मारुति फ्रॉन्क्स कोयंबटूर, सूरत, और ठाणे में तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।
-
फ्रॉन्क्स कार केवल एक इंजन में उपलब्ध है जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी इंजन |
पावर |
100 पीएस |
90 पीएस |
77.5 पीएस |
टॉर्क |
148 एनएम |
113 एनएम |
98.5 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
-
फ्रोन्क्स की फीचर लिस्ट में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), 360 डिग्री कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
मारुति ग्रैंड विटारा
प्राइस: 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, गुरुग्राम, ठाणे, सूरत, चंडीगढ़, और कोयंबटूर
-
ग्राहक ग्रैंड विटारा को कोयंबटूर, ठाणे और सूरत में तुरंत घर ला सकते हैं।
-
ग्रैंड विटारा के इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड) |
1.5-लीटर सीएनजी (माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल) |
1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड |
पावर |
103 पीएस |
88 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
137 एनएम |
122 एनएम |
122 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी |
ई-सीवीटी |
-
ग्रैंड विटारा की फीचर लिस्ट में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
होंडा एलिवेट
प्राइस: 11.69 लाख रुपये से 16.71 लाख रुपये
2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, गुरुग्राम, कोलकाता, ठाणे, सूरत, गाजियाबाद, पटना, फरीदाबाद, इंदौर, और नोएडा
-
इंदौर, नोएडा, और फरीदाबाद में इस एसयूवी कार को तुरंत घर लाया जा सकता है।
-
एलिवेट केवल एक इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
पावर |
121 पीएस |
टॉर्क |
145 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्टेप सीवीटी |
-
होंडा एलिवेट की फीचर लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
किआ सेल्टोस
प्राइस: 10.90 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये
1 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: मुंबई, हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, पटना, और इंदौर
-
किआ सेल्टोस कार ठाणे, कोलकाता, और गुरुग्राम में तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।
-
किआ सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ सीवीटी |
6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड आईएमटी/ 6-स्पीड एटी |
-
सेल्टोस की फीचर लिस्ट में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी जैसे फंक्शन मिलते हैं।
किआ सोनेट
प्राइस: 8 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये
1 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम, कोलकाता, ठाणे, पटना, और इंदौर
-
किआ सोनेट कुछ शहर जैसे मुंबई, हैदराबाद, और पुणे में तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।
-
2024 किआ सोनेट तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड आईएमटी/ 6-स्पीड एटी |
-
सोनेट कार में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और लेवल 1 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
आप इनमें से कौनसी एसयूवी कार खरीदना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में अपने विचार बताएं।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful