• English
    • Login / Register

    रेनो इंडिया का समर सर्विस कैंप 2025 शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

    प्रकाशित: मई 21, 2025 02:15 pm । सोनू

    41 Views
    • Write a कमेंट

    रेनो समर कैंप 2025 में एसेसरीज, व्हीकल इंस्पेक्शन, लेबर और एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है

    Renault Summer Camp 2025

    रेना इंडिया ने अपनी सभी रेनो कार के लिए एक सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे ‘समर कैंप 2025’ नाम दिया गया है। यह कार सर्विस कैंप 25 मई 2025 से देशभर में सभी ऑथोराइज्ड रेनो सर्विस सेंटर पर आयोजित किया जा रहा है। कंपनी की यह पहल कार के नियमित रख-रखाव को बढ़ावा देती है और गर्मियों के मौसम में ड्राइवर को अपनी गाड़ी हमेशा तैयार रखने में मदद करती है। समर कैंप 2025 के तहत रेनो पार्ट्स, एसेसरीज, और व्हीकल इंस्पेक्शन पर स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। यहां देखिए इस कार सर्विस कैंप के तहत क्या फायदे मिल रहे हैं:

    क्या फायदे मिलेंगे?

    Renault Showroom

    समर कैंप 2025 प्रोग्राम के तहत रेनो इंडिया ग्राहकों को ये बेनेफिट दे रही है:

    • बॉडी कवर, सीट कवर, मडगार्ड, मैट और स्टीयरिंग कवर समेत कई अन्य चुनिंदा एसेसरीज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

    • चुनिंदा कस्टमाइजेबल पार्ट्स जैसे फिल्टर, स्पार्क प्लग, ब्रेक पार्ट्स, इंजन ऑयल और रेडिएटर पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

    • लेबर चार्ट और वैल्यू-एडेड सर्विस पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

    • एक्सटेंडेड वारंटी और रेनो असिस्ट एनरोलमेंट पर 10 प्रतिशत की छूट दी रही है।

    • इंजन ऑयल बदलवाने पर 15 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

    • ग्राहक माय रेनो ऐप पर 19 मई से पहले रजिस्ट्रेशन करने पर चुनिंदा पार्ट्स और एसेसरीज पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

    लाभ कैसे उठायें?

    Renault Showroom

    समर कैंप 2025 में इन बेनेफिट का फायदा लेने के लिए आपको 19 मई 2025 से 25 मई 2025 के बीच नजदीकी ऑथोराइज्ड रेनो सर्विस सेंटर पर जाना होगा।

    आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी कार कैंप शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले खरीदी गई हो, ताकि आप एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ लेने के पात्र हों। चुनिंदा पार्ट्स और एसेसरीज पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत डिस्काउंट के लिए आपको माय रेनो ऐप पर 19 मई तक या इससे पहले रजिस्टर करना होगा।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन ऑफर का फायदा अन्य प्रोमोशनल ऑफर के साथ नहीं उठाया जा सकता है।

    वर्तमान में भारत में रेनो कार

    फिलहाल भारत में तीन रेनो कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनकी प्राइस इस प्रकार है:

    मॉडल

    कीमत (एक्स-शोरूम)

    रेनो क्विड

    4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये

    रेनो काइगर

    6.15 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये

    रेनो ट्राइबर

    6.15 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience