अप्रैल 2025 से रेनो कार की कीमत बढ़ेगी: रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर की प्राइस में 2 प्रतिशत तक का इजाफा होगा
प्रकाशित: मार्च 21, 2025 12:48 pm । सोनू । रेनॉल्ट ट्राइबर
- 67 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है
रेनो ने अप्रैल 2025 में नए वित्तीय वर्ष से अपनी सभी कार की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी 2023 के बाद पहली बार गाड़ी के रेट बढ़ाएगी। भारत में वर्तमान में रेनो की तीन कार: क्विड, ट्राइबर और काइगर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कार की प्राइस में संभावित बढ़ोतरी के साथ दाम बढ़ाने की वजह बताई है, जो इस प्रकार है:
कार की कीमत बढ़ाने की वजह
रेनो ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कार की कीमत में इजाफा किया जा रहा है और कंपनी 2 प्रतिशत तक कीमत बढ़ोतरी करना चाहती है। कंपनी ने यह भी कहा है कि मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी। यहां हमनें आपकी जानकारी के लिए रेनो कार की मौजूदा कीमत साझा की है:
मॉडल |
वर्तमान कीमत |
क्विड |
4.70 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये |
ट्राइबर |
6.10 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये |
काइगर |
6.10 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये |
*सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: होंडा की कारें अप्रैल 2025 से हो जाएंगी महंगी
रेनो का फ्यूचर प्लान
हाल ही में रेनो ने काइगर और ट्राइबर का 2025 मॉडल लॉन्च किया है, कंपनी की योजना इस साल इनके फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश करने की है। हाल ही में फेसलिफ्ट ट्राइबर को पहली बार कवर से ढके हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
यह भी देखें: रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस