होंडा की कारें अप्रैल 2025 से हो जाएंगी महंगी
प्रकाशित: मार्च 20, 2025 01:48 pm । स्तुति । होंडा अमेज
- 77 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने कंफर्म किया है कि वह अपनी सभी गाड़ियों की प्राइस में इजाफा करेगी, लेकिन कंपनी ने फिलहाल सही राशि या परसेंटेज नहीं बताई है
जैसा कि हम आमतौर पर हर नए साल और वित्तीय वर्ष की शुरुआत में देखते हैं, इस साल भी कई कार कंपनियों ने जनवरी 2025 में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थी। अब होंडा ने भी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी सभी कार की प्राइस में इजाफा करेगी, लेकिन फिलहाल सही राशि या परसेंटेज का खुलासा नहीं किया गया है।
कीमत बढ़ाने की वजह
दूसरी कार कंपनियों की तरह होंडा ने भी प्राइस बढ़ाने की वजह मटीरियल की लागत में वृद्धि और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ना बताया है।
वर्तमान में होंडा की बिक्री के लिए उपलब्ध कारें
वर्तमान में होंडा की पांच कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी प्राइस इस प्रकार हैं:
मॉडल |
प्राइस |
सेकंड जनरेशन होंडा अमेज |
7.63 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये |
थर्ड जनरेशन होंडा अमेज |
8.10 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये |
होंडा एलिवेट |
11.91 लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये |
होंडा सिटी |
12.28 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये |
होंडा सिटी हाइब्रिड |
20.75 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।
यह भी पढ़ें : हुंडई कार की कीमत में अप्रैल 2025 से होगा इजाफा, 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
होंडा के फ्यूचर प्लान
2023 में होंडा ने खुलासा किया था कि वह 2030 तक पांच नई एसयूवी कार लॉन्च करेगी जिनमें से एक एलिवेट एसयूवी थी। होंडा ने कंफर्म किया है कि वह एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है जिसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।