• English
    • Login / Register

    होंडा की कारें अप्रैल 2025 से हो जाएंगी महंगी

    प्रकाशित: मार्च 20, 2025 01:48 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

    • 77 Views
    • Write a कमेंट

    होंडा ने कंफर्म किया है कि वह अपनी सभी गाड़ियों की प्राइस में इजाफा करेगी, लेकिन कंपनी ने फिलहाल सही राशि या परसेंटेज नहीं बताई है

    Honda To Increase Prices Of Its Cars From April 2025

    जैसा कि हम आमतौर पर हर नए साल और वित्तीय वर्ष की शुरुआत में देखते हैं, इस साल भी कई कार कंपनियों ने जनवरी 2025 में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थी। अब होंडा ने भी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी सभी कार की प्राइस में इजाफा करेगी, लेकिन फिलहाल सही राशि या परसेंटेज का खुलासा नहीं किया गया है।

    कीमत बढ़ाने की वजह

    Honda Amaze 3rd Generation

    दूसरी कार कंपनियों की तरह होंडा ने भी प्राइस बढ़ाने की वजह मटीरियल की लागत में वृद्धि और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ना बताया है।

    वर्तमान में होंडा की बिक्री के लिए उपलब्ध कारें

    Honda City

    वर्तमान में होंडा की पांच कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी प्राइस इस प्रकार हैं:

    मॉडल 

    प्राइस 

    सेकंड जनरेशन होंडा अमेज

    7.63 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये 

    थर्ड जनरेशन होंडा अमेज 

    8.10 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये 

    होंडा एलिवेट 

    11.91 लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये 

    होंडा सिटी 

    12.28 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये 

    होंडा सिटी हाइब्रिड 

    20.75 लाख रुपये 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

    यह भी पढ़ें : हुंडई कार की कीमत में अप्रैल 2025 से होगा इजाफा, 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

    होंडा के फ्यूचर प्लान

    Honda Elevate

    2023 में होंडा ने खुलासा किया था कि वह 2030 तक पांच नई एसयूवी कार लॉन्च करेगी जिनमें से एक एलिवेट एसयूवी थी। होंडा ने कंफर्म किया है कि वह एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है जिसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

    was this article helpful ?

    होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience